Advertisement

1 अगस्त से MRP के करीब होगी iPhone की कीमत: रिपोर्ट

आईफोन की कीमतें बढ़ सकती हैं, रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने रिटेलर्स से आईफोन को MRP के करीबी कीमत पर बेचने को कहा है.

iPhone iPhone
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

एप्पल ने लगभग 10 साल में दुनिया भर में 1 अरब आईफोन बेच दिए हैं. अब खबर यह आ रही है कि 1 अगस्त से भारत में आईफोन के दाम बढ़ने वाले हैं. फोन रैडार की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने एप्पल के रिटेलर्स से आईफोन की कीमत MRP के करीब ही रखने के लिए कहा है. आमतौर पर रिटेलर्स बाजार में प्रतिस्पर्धा की वजह से MRP से काफी कम में आईफोन बेचते हैं.

Advertisement

इसे कीमतों में बढ़ोतरी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन अगर रिटेलर्स जब MRP पर आईफोन बेचेंगे तो जाहिर है कस्टमर्स के लिए वो महंगा ही होगा. इससे पहले अप्रैल में भी भारत में आईफोन के कीमतें 29 फीसदी तक बढ़ीं थीं, क्योंकि कंपनी ने रिटेलर्स को MRP के करीब बेचने के लिए कहा था.

माना जा रहा है कि ऐसा पुराने iPhone 6 के लिए किया जा रहा है. क्योंकि iPhone 6 की कीमतों की वजह से कंपनी के 4 इंच के iPhone 5S का बाजार खराब हो रहा है. iPhone 5S शायद ऐसा पहला फोन है जिसकी कीमतें कंपनी ने खुद घटाई हैं और यह कुछ दिनों तक 20,000 रुपये में भी बिका है. फिलहाल इसकी कीमतें भी बढ़ गई हैं.

फिलहाल ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर iPhone 5S की कीमत लगभग 23,000 रुपये है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने रिटेलर्स को इसे 25,000 रुपये में बेचने के लिए कहा है.

Advertisement

आने वाले दिनों में 46,499 रुपये वाले iPhone 6S (16GB) की कीमतें फिर से करीब 60,000 रुपये होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि इसकी MRP 62,000 रुपये है. इसके अलावा iPhone 6S Plus का 16GB वैरिएंट फिलहाल 48,999 रुपये में बिक रहा है और इसकी भी कीमत MRP 72,000 रुपये के करीब जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement