Advertisement

21 मार्च के लॉन्च इवेंट के लिए एप्पल ने भेजने शुरू किए मीडिया इन्वाइट

एप्पल ने 21 मार्च के लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट भेजना शुरू कर दिया है. कंपनी इस इवेंट में 4 इंच का आईफोन और iPad Pro लॉन्च कर सकती है.

21 मार्च को होगा एप्पल का लॉन्च इवेंट 21 मार्च को होगा एप्पल का लॉन्च इवेंट
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

पिछले दिनों रिपोर्ट्स आ रही थीं कि 21 मार्च को एप्पल का लॉन्च इवेंट होगा. अब कंपनी ने इस इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट भेजना शुरू किया है. टेक्नॉलोजी में दिलचस्पी रखने वाले दुनिया भर के लोग इस इवेंट में 4 इंच के iPhone लॉन्च होने की उम्मीद कर रहे हैं. पिछले कई महीनों से लगातार iPhone SE की इमेज और कुछ स्पेसिफिकेशन लीक होती रही हैं.

Advertisement

एप्पल के मीडिया इन्वाइट में 'Let us loop you in' हो हेडलाइन बनाया गया है. इसके नीचे इवेंट की तारीख और जगह लिखी गई है. खबरों के मुताबिक इस इवेंट का हाईलाइट फीचर 4 इंच का आईफोन होगा जिसे iPhone SE बताया जा रहा है. बता दें कि 2013 में एप्पल ने 4 इंच का iPhone 5S लॉन्च किया था और लुक के मामले में यह भी उससे मिलता जुलता होगा. हालांकि इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स उससे अलग होंगे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone SE में A9 प्रोसेसर लगाया गया है जो iPhone 6S में भी है. इसके अलावा इस इवेंट में नया iPad Pro और नई एप्पल वॉच भी लॉन्च होगी. फिलहाल कंपनी ने किसी भी प्रोडक्ट्स लॉन्च की जानकारी नहीं दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement