Advertisement

लॉन्च हुआ एंड्रॉयड के नए वर्जन N का डेवलपर प्रीव्यू, नेक्सस में मिलेगा अपडेट

गूगल ने एंड्रॉयड के अगले वर्जन N का डेवलपर प्रिव्यू लॉन्च कर दिया है. कंपनी के मुताबिक, यूजर्स के लिए लॉन्च होने तक इसमें काफी बदलाव किए जाएंगे और नए फीचर्स भी जुड़ेंगे.

Android N Android N
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

पिछले कई दिनों से लगातार एंड्रॉयड के अगले वर्जन की स्क्रीनशॉट लीक होने के बाद आखिरकार गूगल ने इसका डेवलपर प्रिव्यू लॉन्च कर दिया है. यानी यह फिलहाल सिर्फ नेक्सस स्मार्टफोन में और डेवलपर्स के लिए उपलब्ध होगा.

इस बार कंपनी ने इसे काफी पहले जारी करके एंड्रॉयड यूजर्स को हैरान किया है. अगले एंड्रॉयड वर्जन की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्प्लिट व्यू स्क्रीन है जिसके जरिए एक स्क्रीन पर दो एप पर काम किया जा सकता है. इसके अलावा इसका एनिमेशन और ट्रांजिशन काफी फास्ट है.

Advertisement

जानिए नए वर्जन के एंड्रॉयड में कितना बदलाव किया गया है:

स्प्लिट व्यू स्क्रीन/ मल्टी विंडो
इस वर्जन में यूजर्स स्क्रीन पर एक बार में दो साइड बाइ साइड यूज कर सकते हैं. विंडो को छोटा या बड़ा भी किया जा सकता है और यह लैंडस्केप मोड में भी काम करता है. उदाहरण के तौर पर आप एक स्क्रीन पर व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर खोल कर दोनों में चैटिंग कर सकते हैं.

डायरेक्ट डिस्प्ले
नए एंड्रॉयड में डायरेक्ट डिस्प्ले दिया गया है जिसके तहत यूजर्स नोटिफिकेशन में से ही किसी मैसेज का रिप्लाई कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर व्हाट्सएप मैसेज आने पर नोटिफिकेशन से ही जवाब दिया जा सकता है. इसके अलावा यहां से टास्क लिस्ट भी अपडेट की जा सकती है.

 

 

नया नोटिफिकेशन पैनल
नोटिफिकेशन्स को पूरी तरह बदल दिया गया है. पहले यह कार्ड की तरह होता था पर अब यह फ्लैट होगा, जैसे एंड्रॉयड वियर में है. यहां क्लिक करके उस नोटिफिकेशन की पूरी डिटेल जान सकते हैं.

Advertisement

 नया क्विक सेटिंग्स
क्विक सेटिंग्स को इस बार ऐसा बनाया है जिसमें यूजर्स अपने मुताबिक बदलाव कर सकते हैं. इसमें यूजर्स मनचाही टाइल्स ऐड कर सकते हैं. इस बार क्विक सेटिंग्स के लिए दो पेज दिया गया है जिसमे कई सारे टाइल्स ऐड की जा सकती हैं.

नंबर ब्लॉकिंग
एंड्रॉयड N के डेवलपर प्रिव्यू वर्जन में नंबर ब्लॉकिंग दिया गया है. अब एंड्रॉयड के सेटिंग्स से ही किसी का नंबर ब्लॉक किया जा सकता है. पहले इसके लिए थर्ड पार्टी एप की जरूरत होती थी जो सटीक नहीं होता था. नंबर ब्लॉक करने के बाद उस नंबर से कॉल और मैसेज नहीं आएंगे.

कॉल स्क्रीनिंग
कॉलिंग सेटिंग्स में भी बदलाव देखने को मिलेगा. किसी की कॉल आने पर आप अगर उसे कॉल लॉग में नहीं रखना चाहते हैं तो इसके लिए भी ऑप्शन दिए जाएंगे. इसके अलावा किसी के कॉल के लिए आपको नोटिफिकेशन नहीं चाहिए तो वो भी किया जा सकता है.

डेटा सेविंग मोड
इसमें डेटा सेविंग मोड दिया गया है जिससे आप ज्यादा डेटा खपत करने वाले एप के लिए एप्लाई कर सकते हैं.

इन सब के अलावा कई डेववपर वर्जन में कई नए फीचर्स दिए गए हैं. गूगल के मुताबिक यह जब यूजर्स के लिए लॉन्च होगा तो इसमें और भी कई फीचर्स मिलेंगे. यह Android N का डेवलपर प्रिव्यू है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि अभी इसमें काफी बदलाव किया जाएगा और कई फीचर्स ऐड किए जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement