हर एक फैसले से पहले मलाइका की राय लेता हूं: अरबाज खान

एक्‍टर फिल्‍म डायरेक्‍टर अरबाज खान को लगता है कि वह काम के दौरान अपनी फिल्म टीम को कुछ ज्यादा ही आराम और छूट देते हैं.

Advertisement
Malaika Arora Khan and Arbaaz khan Malaika Arora Khan and Arbaaz khan

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 26 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

एक्‍टर फिल्‍म डायरेक्‍टर अरबाज खान को लगता है कि वह काम के दौरान अपनी फिल्म टीम को कुछ ज्यादा ही आराम और छूट देते हैं. अरबाज ने फिल्म डायरेक्‍शन से जुड़ी कई बातें शेयर की. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी टीम के साथ चलता हूं, मैं सख्‍त फिल्‍म डायरेक्‍टर बिल‍कुल भी नहीं हूं. असल में मैं चाहता हूं क‍ि‍ मेरी टीम में पेशेवर रवैया बढ़ना चाहिए.

Advertisement

अरवाज ने कहा, 'कभी-कभी मैं अपनी टीम को बहुत ज्यादा छूट और आराम दे देता हूं, लेकिन आज फिल्म बनाना एक कारोबार भी है. फिल्म को बजट में और समय पर बनाना जरूरी है. फिल्म निर्माता होने के नाते हमें इसे लेकर सख्त होना होगा.'

अरबाज  फिलहाल अपनी फिल्म 'डॉली की डोली' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसका डायरेक्‍शन अभिषेक डोगरा ने किया है. फिल्म में सोनम कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं.

इस फिल्‍म में अरबाज की पत्‍नी मलाइका अरोड़ा खान भी एक आइटम नंबर कर रही हैं. मलाइका इससे पहले अरबाज द्वारा  प्रोड्यूस की गई फिल्‍म 'दबंग' और 'दबंग 2' की को-प्रोड्यूसर रह चुकी हैं. मलाइका के बारे बात करते हुए अरबाज ने कहा कि उनके लिए फिल्‍म बनाते समय मलाइका की राय मायने रखती है. वह अपने फिल्‍म से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले मलाइका से मशविरा जरूर करते हैं. उन्‍होंने कहा कि वह हर फैसला लेने से पहले मलाइका की राय लेते हैं क्‍योंकि व‍ह मानते हैं कि मलाइका की राय बेहद न‍ि‍राधार होती है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement