
टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी शो कपिल शर्मा शो में इस बार फिल्म पानीपत की टीम नजर आने वाली है. शो के प्रोमो वीडियोज में संजय दत्त और कृति सेनन कपिल शर्मा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. मजेदार बात ये है कि सेट पर संजय दत्त और कृति सेनन तो नजर आए लेकिन फिल्म के लीड एक्टर अर्जुन कपूर शो से नदारद दिखे. जबकि फिल्म के हर गाने के प्रमोशनल इवेंट्स पर अर्जुन सबसे आगे नजर आ चुके हैं. शो में उनकी गैर मौजूदगी सलमान खान के साथ उनके बिगड़े पर्सनल रिलेशंस की ओर इशारा कर रहे हैं.
दरअसल, कपिल शर्मा शो के प्रोड्यूसर सलमान खान हैं. ऐसे में शो में वहीं गेस्ट आते हैं जिनपर सलमान खान मुहर लगाते हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान के प्रोडक्शन हाउस में बनने की वजह से शो के निर्माताओं ने अर्जुन कपूर को शो में नहीं बुलाया. वहीं कुछ की मानें तो सलमान संग टफ रिलेशन के कारण अर्जुन शो में नहीं आए. शो में अर्जुन का नहीं आना लोगों के मन में कई सवाल खड़ा कर रहा है.बता दें यह शो इस शनिवार को प्रसारित किया जाएगा.
मलाइका-अरबाज के बीच है ऐसी बॉन्डिंग
गौरतलब है कि अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा, सलमान के भाई अरबाज खान की एक्स-वाइफ हैं. सीधे शब्दों में कहें तो मलाइका सलमान की भाभी रह चुकी हैं, और अब अर्जुन के साथ मलाइका के रिलेशन की खबरें सलमान की फैमिली के लिए डिस्टर्बिंग हो सकती है. हालांकि अरबाज और मलाइका अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. पिछली बार दोनों ने अपने बेटे का बर्थडे भी साथ सेलिब्रेट किया था.
वहीं अर्जुन की बात करें तो कपिल शर्मा शो में उन्हें पिछली बार 2018 में अपनी फिल्म द हाफ गर्लफ्रेंड के प्रमोशन के दौरान देखा गया था. शो में अर्जुन और श्रद्धा कपूर पहुंचे थे. कपिल शर्मा के साथ भी अर्जुन कपूर के रिश्ते काफी अच्छे हैं. दोनों को सेट पर भरपूर मस्ती करते देखा जा चुका है.