Advertisement

J-K: त्राल में आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

नौगाम में आतंकियों के सफाए के बाद सेना ने पुलिस और सीआरपीएफ के साथ साझा ऑपरेशन में आतंकियों के ठिकाने पर हमला बोला. सेना ने जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकियों के ठिकाने का पता लगाकर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.

भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद
शुजा उल हक
  • श्रीनगर ,
  • 21 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

नौगाम में आतंकियों के सफाए के बाद सेना ने पुलिस और सीआरपीएफ के साथ साझा ऑपरेशन में आतंकियों के ठिकाने पर हमला बोला. सेना ने जम्मू कश्मीर के त्राल में आतंकियों के ठिकाने का पता लगाकर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.

इंटेलीजेंस रिपोर्ट के आधार पर आर्मी ने मंगलवार को त्राल के नजदीक कमला फॉरेस्ट में ज्वॉइंट ऑपरेशन शुरू किया था. सुरक्षाबलों ने यहां आतंकियों के ठिकाने का पता लगाकर एक एके-56 राइफल, स्निपर राइफल, मशीन गन समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया.

Advertisement

सेना का तलाशी अभियान जारी
इस बीच कश्मीर में नियंत्रण रेखा के आसपास घुसपैठ रोधी अभियान बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. इसके साथ ही सेना ने नौगाम और उरी सेक्टरों में घुसपैठ करने के असफल कोशिश में मारे गए आतंकवादियों का शव बरामद करने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया है. सेना के एक प्रवक्ता ने बताया, उरी और नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के निकट अभियान जारी है. कश्मीर के दो सेक्टरों में घुसपैठ की दो कोशिशों को सेना ने नाकाम कर दिया था और इस घटना में मंगलवार को एक जवान शहीद हो गया था.

LoC से 300 मीटर की दूरी पर दिखे आतंकियों के शव
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा से करीब 300 मीटर की दूरी पर आतंकवादियों के शवों को देखा गया है. वहां पर हताहत हुए किसी आतंकवादी की तलाश के लिए आसपास के इलाकों में एक अभियान शुरू किया गया है. सू़त्रों ने बताया कि करीब 15 आतंकवादियों ने नियंत्रण रेखा से सीमा पार प्रवेश करने का प्रयास किया था. आतंकवादियों के शवों को हासिल करना आसान नहीं है क्योंकि ऐसा करने में दुश्मन की गोलीबारी की चपेट में जवानों के आने की आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement