Advertisement

गुड न्यूज! मुनक नहर से शाम तक मिलने लगेगा दिल्ली को पानी

जाट आंदोलनकारियों ने तीन दिन से मुनक नहर को अपने कब्जे में ले रहा था, जिसके चलते दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. मुनक नहर का पानी रोक दिए जाने के कारण दिल्ली के सातों जलशोधन संयंत्र ठप्प हो गए हैं.

रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

पानी के संकट से जूझ रहे दिल्ली वालों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार सुबह खुशखबरी दी. केजरीवाल ने बताया, सेना ने मुनक नहर के गेट्स को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है. बताया जा रहा है कि देर शाम तक दिल्ली में पानी पहुंच जाएगा.

दिल्ली के सातों जलशोधन संयंत्र ठप्प
जाट आंदोलनकारियों ने तीन दिन से मुनक नहर को अपने कब्जे में ले रहा था, जिसके चलते दिल्ली में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. मुनक नहर का पानी रोक दिए जाने के कारण दिल्ली के सातों जलशोधन संयंत्र ठप्प हो गए हैं. दिल्ली में 60 फीसदी से ज्यादा जल की आपूर्ति हरियाणाा से आने वाली इस नहर से होती है.

Advertisement

सिसोदिया के घर आपात बैठक
केजरीवाल ने सोमवार सुबह ट्वीट करके बताया कि हम यह पता लगाने की कोश‍िश कर रहे हैं कि दिल्ली तक पानी पहुंचने में कितना वक्त लगेगा और मुनक नहर से दिल्ली आने वाली पाइल लाइनों को नुकसान तो नहीं पहुंचाया गया? दिल्ली में जल संकट पर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सोमवार को आपात बैठक भी बुलाई गई.  दिल्ली जल बोर्ड के मुख‍िया और केजरीवाल सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने बैठक के बाद बताया कि हम शाम तक दिल्ली वालों को पानी पहुंचाने की कोश‍िश कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement