Advertisement

यमुना तट पर बायो डायवर्सिटी पार्क बनाएगा 'आर्ट ऑफ लिविंग'

आलोचना का सामना कर रहे आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि उनका संगठन आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन उस बाढ़ क्षेत्र में एक बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण करेगा.

श्रीश्री बोले- समारोह के बाद बायो डायवर्सिटी पार्क बनाएंगे श्रीश्री बोले- समारोह के बाद बायो डायवर्सिटी पार्क बनाएंगे
केशव कुमार/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

दिल्ली में यमुना नदी किनारे बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने से पारिस्थतिकी के नुकसान के आरोप को श्रीश्री रविशंकर ने खारिज किया. समारोह के लिए आलोचना का सामना कर रहे आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि उनका संगठन आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन उस बाढ़ क्षेत्र में एक बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण करेगा.

नहीं काटा गया है एक भी पेड़
श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि 11 से 13 मार्च तक आयोजित होने वाले विश्व सांस्कृतिक महोत्सव के लिए एक भी पेड़ नहीं काटा गया है. यमुना के तटीय क्षेत्र में केवल चार पेड़ों की छंटाई की गई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने कहा कि उनकी भैंसें पहले कभी पानी के पास नहीं गई. अब मुझे सूचित किया गया है कि वे भैंसें पानी में गई हैं. ग्रामीण बहुत प्रसन्न हैं.

Advertisement

श्रीश्री बोले- हमें पर्यावरण की चिंता
उन्होंने कहा कि हम उस स्थान को वहां एक बायो डायवर्सिटी पार्क का निर्माण करने के बाद छोड़ेंगे. पहले भी हमारे स्वयंसेवकों ने यमुना से 512 टन कचरा साफ किया है. हमने कोई पेड़ नहीं काटा है केवल चार पेड़ों की छंटाई की है. हम यमुना को साफ करना चाहते हैं और हमें पर्यावरण की चिंता है.

कार्यक्रम रद्द करने की मांग
यह बड़ा कार्यक्रम द आर्ट ऑफ लिविंग के 35 साल मनाने के लिए डीएनडी फ्लाईओवर के पास यमुना के पश्चिमी तट पर 11 से 13 मार्च तक आयोजित होने वाला है. समारोह को केंद्र और दिल्ली सरकार के साथ ही अन्य दलों का भी समर्थन हासिल है. कार्यक्रम में करीब 35 लाख लोगों के हिस्सा लेने की उम्मीद है. कार्यक्रम तब नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की नजर में आ गया, जब कई अर्जियां दायर करके नदी तट को स्थायी नुकसान की चिंता को लेकर इसे रद्द करने की मांग की गई.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले हैं. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को रविवार को इसके समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. राष्ट्रपति कार्यालय ने कार्यक्रम को लेकर उपजे विवादों के बाद इसमें मुखर्जी के हिस्सा नहीं लेने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement