Advertisement

क्या सेट पर स्टार की तरह बिहेव करते थे अरुण गोविल? ऑनस्क्रीन बेटी ने बताया

बता दें कि लॉकडाउन में रामानंद सागर की रामायण का दूरदर्शन पर री टेलीकास्ट हुआ. शो बेहद पसंद किया गया. टीआरपी में शो ने कई रिकॉर्ड बनाए. शो के एक्टर्स भी चर्चा में आ गए. शो में राम का किरदार अरुण गोविल ने निभाया था.

अरुण गोविल और नताशा सिंह अरुण गोविल और नताशा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

एक्ट्रेस नताशा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत शो देख भाई देख से की थी. इसके बाद उन्होंने एक्टर अरुण गोविल संग काम किया. नताशा शो वो हुए ना हमारे में अरुण गोविल की बेटी के कैरेक्टर में थीं. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि नताशा को कभी इस बात का एहसास नहीं हुआ था कि अरुण गोविल इतने फेमस हैं.

Advertisement

बता दें कि अरुण गोविल ने रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाया था.

स्पॉटबॉय से बातचीत में अरुण गोविल के बारे में बात करते हुए नताशा ने कहा- 'मैंने उनके साथ दो प्रोजेक्ट किए थे और मुझे कभी भी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि वो इतने बड़े स्टार हैं. अब, जब मैंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनकी फैन-फॉलोइंग देखी, तो मैं वाह-वाह कर रही थी.'

'इसके बाद मैंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर उनके लिए एक पोस्ट किया था उन्हें टैग करने के लिए. मैंने उनका अकाउंट ढूंढने की कोशिश की, लेकिन मुझे अरुण गोविल के नाम का कोई अकाउंट नहीं मिला. फिर, उनके एक फैन ने उनके रियल अकाउंट को टैग किया, जो कि 'siyaramkijai' नाम से था. मैं उन्हें फॉलो करने वाले लोगों की संख्या देखकर चकित थी. री-टेलीकास्ट होने से पहले मुझे कभी नहीं पता था कि राम इतने लोकप्रिय थे. शायद इसलिए क्योंकि मैंने रामायण को कभी नहीं देखा था. क्योंकि ये 80 के दशक में प्रसारित होती थी और उस वक्त मुझे टीवी देखने की अनुमति नहीं थी.'

Advertisement

कोरोना: मदद में आगे सोनू सूद, होटल दिया, खाना दान किया, लोगों को घर भेजा

शश‍ि कपूर को 'टैक्सी' बुलाते थे उनके भाई राज कपूर, मजेदार है वजह

क्या अरुण ने सेट पर कभी बड़े स्टार की तरह व्यवहार किया?

जब नताशा से पूछा गया कि सेट पर कभी अरुण ने बड़े स्टार की तरह व्यवहार किया? इस पर नताशा ने कहा- जब हम वो हुए ना हमारे शो कर रहे थे तो हमने ढाई साल साथ काम किया. मुझे पता था कि उन्होंने राम का किरदार निभाया है रामायण में. लेकिन उन्होंने कभी सेट पर इसे लेकर बातचीत नहीं की. उन्होंने कभी ऐसे व्यवहार नहीं किया कि वो इतने बड़े स्टार हैं. वास्तव में वो बहुत स्वीट, शांत और प्यारे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement