Advertisement

जेटली ने नोटबंदी को बताया सफल, बोले- महंगाई आई काबू में

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रविवार को नए साल के अपने संदेश में इस साल अप्रत्यक्ष करों में सुधार की उम्मीद जताई है. जेटली ने साल 2016 को भारत के लिए सफल साल करार देते हुए कहा कि अब महंगाई काबू में है और इसका असर हमें ब्याज दरों में कमी के साथ देखने को भी मिल रहा है.

वित्तमंत्री अरुण जेटली वित्तमंत्री अरुण जेटली
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने रविवार को नए साल के अपने संदेश में इस साल अप्रत्यक्ष करों में सुधार की उम्मीद जताई है. जेटली ने साल 2016 को भारत के लिए सफल साल करार देते हुए कहा कि अब महंगाई काबू में है और इसका असर हमें ब्याज दरों में कमी के साथ देखने को भी मिल रहा है.

वहीं नोटबंदी पर वित्तमंत्री जेटली ने कहा कि 'नोटबंदी की प्रकिया' सफलतापूर्वक पूरी हुई और पूरे देश ने इसका समर्थन किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पुनर्मुद्रीकरण (नए नोट जारी करना) भी बेहद अच्छी ढंग से चल रहा है और मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में यह पूरा हो जाएगा.

Advertisement

किसानों, छोटे कारोबारियों में मिलेगा सस्ता कर्ज
जेटली ने कहा, 'नोटबंदी के बाद काले धन सहित बड़ी राशि बैंकिंग प्रणाली में आई है. इससे बैंकों की कर्ज देने की क्षमता बढ़ी है.' उन्होंने कहा, 'इससे किसानों और एमएसएमई (कुटिर, लघु एवं मध्यम दर्जे के उद्योगों) को सस्ती दरों पर कर्ज मिलेगा.'

वित्तमंत्री ने साथ ही कहा कि भारत पिछले साल दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्थाओं में से एक था और इस साल भी यह जारी रहेगा. उन्होंने कहा, 'साल 2017 को ऐसे साल के तौर पर देखता हूं, जिसमें जीएसटी के लागू हो जाने और अर्थव्यवस्था के डिजिटाइज्ड हो जाने की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था और तेजी से प्रगति करेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement