Advertisement

1 अप्रैल 2016 से लागू हो सकता है GST, अरुण जेटली बोले- लगभग सभी पार्टियां हैं राजी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी को 1 अप्रैल 2016 से लागू करने की इच्छा जताई है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जीएसटी बिल पर लगभग सभी पार्टियां राजी हैं और सरकार इस ओर प्रतिबद्ध है.

कोनॉमिस्ट इंडिया समिट 2015 में वित्त मंत्री अरुण जेटली कोनॉमिस्ट इंडिया समिट 2015 में वित्त मंत्री अरुण जेटली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:39 PM IST

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी को 1 अप्रैल 2016 से लागू करने की इच्छा जताई है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जीएसटी बिल पर लगभग सभी पार्टियां राजी हैं और सरकार इस ओर प्रतिबद्ध है.

बुधवार को इकोनॉमिस्ट इंडिया समिट 2015 में बोलते हुए अरुण जेटली ने कहा कि सरकार की योजना जीएसटी को 1 अप्रैल से लागू करने की है. उन्होंने कहा, 'जीएसटी को लेकर लगभग सभी पार्टियां राजी हैं. यह जल्द पास हो जाएगा.'

Advertisement
अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने आगे कहा, 'वैश्व‍िक अर्थव्यवस्था में आज भारत के पास एक बेहतरीन अवसर है. मुझे लगता है कि अब देश के लिए बेचैन होने का समय है, क्योंकि तभी हम विकसीत होंगे.' उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान वैश्विक उथलपुथल के बीच काफी अच्छी तरह से काम कर रहा है. हम विकास के एक नए पायदान पर पहुंच सकते हैं.

'दबाव विपक्ष पर है सरकार पर नहीं'
संसद में विपक्ष के अड़ियल और विरोधी रवैये को निशाना बनाते हुए जेटली ने कहा कि जनता का मत हमारे साथ है और वह सब देख रही है. विपक्ष सदन में जिस तरह का रवैया अपना रही है, जनता समझ रही है. दबाव विपक्ष पर ही बनेगा. उन्होंने कहा, 'इस समय जनता का मत संसद के समर्थन में है. लोग यही चाहते हैं कि सदन की कार्यवाही चले.'

कालाधन मुद्दे पर चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार का रुख कहीं से भी इस ओर नरम नहीं पड़ा है. हमारी सरकार कालाधन वापस लाने को लेकर प्रतिबद्ध है. हम इस ओर आगे बढ़ रहे हैं. जरूरी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement