Advertisement

AAP ने जेटली पर की आरोपों की बौछार, कहा- DDCA में हुई 90 करोड़ की धांधली

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को  की प्रेस कॉन्फ्रेंस. वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए में घोटाले के आरोप लगाए. प्रधानमंत्री मोदी से वित्त मंत्री अरुण जेटली को हटाने की मांग भी की.

आम आदमी पार्टी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस जेटली पर लगाए आरोप आम आदमी पार्टी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस जेटली पर लगाए आरोप
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर डीडीसीए में घोटाले के आरोप लगाए. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह, आशुतोष और कुमार विश्वास प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने प्रधानमंत्री मोदी से वित्त मंत्री अरुण जेटली को हटाने की मांग की है.

आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीडीसीए की बैलेंस शीट में अनियमितता और रजिस्टर न बनाए जाने का मुद्दा उठाया. पार्टी नेताओं ने कहा कि डीडीसीए अमीरों की जायदाद है. जिसमें गरीबों के लिए जगह नहीं है. सिलेक्टर्स के लिए कोई नियम न होने का भी आरोप लगाया. साथ ही पक्षपात करने का भी आरोप लगाया.

Advertisement

AAP ने जेटली पर लगाया मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि सभी टीमों में ओवरएज प्लेयर्स खेलते हैं. मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए आप नेता ने कहा कि कुछ ऐसी कंपनियों को पेमेंट कर दिए गए जिन्होंने कभी डीडीसीए के लिए कोई काम ही नहीं किया. 16 कंपनियों को एक करोड़ 15 लाख रुपए का पेमेंट किया गया. खास बात यह है कि यह पेमेंट एक ही काम के लिए किया गया.

90 करोड़ रुपये के घपले का आरोप
आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा डीडीसीए ने जेटली की अध्यक्षता में 24 करोड़ रुपये की लागत से स्टेडियम तैयार कराने का काम शुरू किया. इसमें 114 करोड़ रुपये का खर्च दिखाया गया. 90 करोड़ रुपये कहां गए. दिल्ली सरकार की जांच रिपोर्ट में इसे आपराधिक माना गया है. साथ ही अलग-अलग नामों से कंपिनयां बनाकर डीडीसीए को लूटने का आरोप भी लगाया है.

Advertisement

दिल्ली सचिवालय में छापेमारी के बाद उठा मुद्दा
दिल्ली सचिवालय में सीबीआई की छापेमारी के बाद केजरीवाल ने यह आरोप लगाया था कि सीबीआई डीडीसीए (दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन) घोटाले से जुड़ी फाइलें देखने उनके दफ्तर में घुसी थी. उन्होंने जेटली पर घोटाले में शामिल होने के आरोप लगाए थे.

जेटली ने कहा प्रधान सचिव के दफ्तर पर डाली गई रेड
जेटली ने मंगलवार को संसद में कहा था कि छापे केजरीवाल के दफ्तर पर नहीं बल्कि उनके प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर मारे गए हैं. सीबीआई प्रवक्ता ने भी जेटली की बात को ही दोहराया था. आम आदमी पार्टी के सांसदों ने बुधवार को छापों के विरोध में संसद में काफी हंगामा किया था.

कांग्रेस ने मांगा जेटली का इस्तीफा
दूसरी ओर, कांग्रेस ने जेटली के इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस ने यह भी कहा है कि डीडीसीए में हुए घोटाले की जेपीसी से जांच कराई जानी चाहिए. आप नेता आशुतोष ने जेटली पर पार्लियामेंट को गुमराह करने के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्रिविलेज मोशन (विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव) लाए जाने की मांग की है.

वेंकैया नायडु ने आरोपों को किया खारिज
आम आदमी पार्टी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सवाल पूछे जाने पर बीजेपी नेता वेंकैया नायडु ने इसे बेकार के आरोप बताते हुए प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए इस प्रकार की राजनीतिक चाल चल रही है. साथ ही उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस लगाकर केंद्र और राज्य का मुद्दा बनाए जाने को भी गलत बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement