Advertisement

बीजेपी का दबाव, केजरीवाल से नहीं मिलेंगे लाल कृष्ण आडवाणी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अब नहीं मिल रहे हैं. दोनों की बैठक रद्द हो गई है.

लाल कृष्ण आडवाणी लाल कृष्ण आडवाणी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अब नहीं मिल रहे हैं. दोनों की बैठक रद्द हो गई है.

आपको बता दें कि आडवाणी और केजरीवाल की बैठक शाम को छह बजे होनी थी, जो कि अब नहीं हो रही है. सूत्रों की मानें तो बैठक रद्द होने की वजह पार्टी की आला नेताओं की नाराजगी है और इसी वजह से बैठक को रद्द किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि आडवाणी ने हाल में 'द इंडियन एक्सप्रेस' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारत की राजनीतिक व्यवस्था अब भी इमरजेंसी के हालात से निपटने के लिए तैयार नहीं है और भविष्य में भी नागरिक अधिकारों के ऐसे निलंबन की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा, 'संवैधानिक और कानूनी सुरक्षा-तंत्र के बावजूद, मौजूदा समय में लोकतंत्र को कुचलने वाली ताकतें मजबूत हैं.'

आडवाणी के इस बयान के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट भी किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement