Advertisement

दिल्ली में डीटीसी कर्मचारियों ने मनाया शोक दिवस, कराया मुंडन

डीटीसी कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन को शोक दिवस के रूप में मनाया और मुंडन कराकर अपना विरोध जाहिर किया. 

डीटीसी कर्मचारियों ने कराया मुंडन डीटीसी कर्मचारियों ने कराया मुंडन
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:36 AM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल था. सीएम केजरीवाल ने गुरुवार सुबह अपने घर में जन्मदिन का जश्न भी मनाया और केक भी काटा. हालांकि बाद में उन्होंने अपने समर्थकों से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत ख़राब होने का वास्ता देकर जन्मदिन न मनाने की बात कही. देर शाम को पूर्व पीएम वाजपेयी का एम्स में निधन हो गया.

Advertisement

नौकरी की मांग पर किया प्रदर्शन

जन्मदिन के दिन ही अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन यानी परिवहन विभाग के कुछ कर्मचारी धरने पर बैठे थे. इनमें अधिकतर वो लोग थे जो मृतक के आश्रित हैं यानी इनके परिवार का कोई सदस्य डीटीसी में काम करता था और उसकी मृत्यु के बाद ये नौकरी के दावेदार हैं. लेकिन कई साल बीत जाने के बावजूद सरकार ने अब तक इन्हें नौकरी नहीं दी. कई तो ऐसे लोग थे, जिन्हें बीते 10-15 साल से नौकरी मिलने की उम्मीद है और कई सरकारों ने वादा भी किया लेकिन उन्हें अब तक नौकरी नहीं मिल पाई है.

मुंडन कराकर जताया विरोध

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जन्मदिन को शोक दिवस के तौर पर मनाने का दावा करते हुए सैकड़ों प्रार्थियों ने अपने सिर का मुंडन करा दिया. इनका कहना था कि मुख्यमंत्री का जन्मदिन था उनके लिए ख़ुशी का दिन होगा लेकिन हम लोगों के लिए शोक का दिन है क्योंकि मुख्यमंत्री अपना वादा पूरा नहीं कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement