Advertisement

विज्ञापन में बोले केजरीवाल- मांस के टुकड़े फेंककर कुछ लोग भड़का रहे हैं हिंसा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दादरी में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर रेडियो पर विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन में केजरीवाल ने बिना किसी का नाम लिए राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दादरी में भड़की सांप्रदायिक हिंसा को लेकर रेडियो पर विज्ञापन जारी किया है. विज्ञापन में केजरीवाल ने बिना किसी का नाम लिए राजनीतिक दलों पर निशाना साधा है.

रेडियो पर जारी किए गए इस विज्ञापन में केजरीवाल ने नेताओं और कुछ संगठनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसा के लिए वही जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि ये नेता और संगठन धार्मिक स्थलों पर मांस के टुकड़े फेंककर हिंसा भड़काते हैं.

Advertisement

हालांकि केजरीवाल ने अपने इस विज्ञापन में किसी भी राजनीतिक दल या नेता का नाम नहीं लिया है. बता दें दादरी में बीफ रखने के शक पर इकलाख नाम के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. जबकि उसके बेटे को भी बुरी तरह पीटा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement