Advertisement

10 मेट्रो स्टेशन हुए कैशलेस, केजरीवाल बोले-होगी जांच

नए साल पर दिल्ली मेट्रो के 10 स्टेशन कैशलेस हो गए हैं. अब इन स्टेशनों पर टोकन लेने से लेकर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज तक का सारा काम पेटीएम के जरिए होगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

नए साल पर दिल्ली मेट्रो के 10 स्टेशन कैशलेस हो गए हैं. अब इन स्टेशनों पर टोकन लेने से लेकर स्मार्ट कार्ड रिचार्ज तक का सारा काम पेटीएम के जरिए होगा.

नोटबंदी के बाद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के मकसद से डीएमआरसी ने ये कदम उठाया है. अब इन स्टेशनों पर यात्रियों को उनके मोबाइल से पेटीएम ऐप के साथ काउंटर पर क्यूआर कोड स्कैन करना होगा जिसके बाद जरूरत के मुताबिक किराया खाते से निकल जाएगा.

Advertisement

1 जनवरी 2017 से इन 10 मेट्रो स्टेशनों पर ये सुविधा शुरू हो गई है.

रेड लाइन पर रोहिणी ईस्ट और रोहिणी वेस्ट.

ब्लू लाइन पर मयूर विहार फेज-1, निर्माण विहार, तिलक नगर, जनकपुरी वेस्ट और नोएडा सेक्टर-15.

येलो लाइन पर एमजी रोड स्टेशन.

वॉयलेट लाइन पर नेहरू प्लेस और कैलाश कॉलोनी.

हालांकि डीएमआरसी के मुताबिक इन स्टेशनों पर अभी शुरुआत में कैश पेमेंट के लिए एक काउंटर काम करेगा ताकि लोगों को परेशानी ना हो.

केजरीवाल ने उठाए सवाल
मेट्रो स्टेशन पर टोकन और स्मार्ट कार्ड के लिए पेटीएम के इस्तेमाल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने रविवार को कहा कि मेट्रो कैसे किसी एक कंपनी को प्रमोट कर सकती है? केजरीवाल ने कहा कि वो डीएमआरसी से इससे जुड़ी फाइल मंगवाएंगे. केजरीवाल ने इसकी जांच की मांग भी की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement