Advertisement

आज फिर एक मंच पर नजर आएंगे नीतीश-केजरीवाल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच साझा करेंगे. इसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश की संभावना को बढ़ाने के तौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

नीतीश के साथ बिहार में मंच साझा करेंगे केजरीवाल नीतीश के साथ बिहार में मंच साझा करेंगे केजरीवाल
aajtak.in
  • पटना,
  • 27 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:25 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच साझा करेंगे. इसे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश की संभावना को बढ़ाने के तौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, नीतीश और केजरीवाल लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम 2011 के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को पटना में आयोजित एक सेमिनार में भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी (आप) नेता केजरीवाल मुख्य अतिथि होंगे.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि नीतीश और केजरीवाल ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हाल में मंच साझा किया था.

बिहार के लोगों से ये अपील कर सकते हैं केजरीवाल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान जेडीयू ने AAP के उम्मीदवारों के पक्ष में अपने उम्मीदवार नहीं खड़े किए थे और ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि केजरीवाल आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में रहने वाले बिहारवासियों से अपने यहां रहने वाले रिश्तेदारों से नीतीश के पक्ष में वोट देने की अपील कर सकते हैं.

ये भी है कोशिश
केजरीवाल की उपस्थिति को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद से हाथ मिलाने को लेकर नीतीश पर लगाए जा रहे प्रश्नचिन्ह और युवा वर्ग के उनके पक्ष में करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.

Advertisement

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement