Advertisement

केजरीवाल अपने विधायकों से परेशान, जनता से मुलाकात का प्लान मांगा

कई शिकायतें मिलने के बाद बृहस्पतिवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि वे अगले दो महीनों के दौरान कब, कहां और कितनी बार दौरा करेंगे?

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी ही पार्टी के विधायकों से परेशान हैं. केजरीवाल के लगातार कहने के बावजूद भी AAP विधायक जनता से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी को लगता है कि विधायकों के जनता के बीच नहीं जाने से पार्टी की छवि लगातार खराब हो रही है.

कई शिकायतें मिलने के बाद बृहस्पतिवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों को चिट्ठी लिखकर पूछा है कि वे अगले दो महीनों के दौरान कब, कहां और कितनी बार दौरा करेंगे? इस बाबत केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों से रविवार तक जानकारी उपलब्ध कराने को भी कहा है. उन्होंने यह कड़ा कदम तब उठाया है, जब पार्टी के कार्यकर्ता और दूसरे सूत्रों से उन्हें लगातार विधायकों की गैर मौजूदगी शिकायतें मिल रही थीं.

Advertisement

केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों को लिखी चिट्ठी में कहा है, 'पिछली विधायक दल की बैठक में हमने तय किया था कि सभी विधायक रोज़ सुबह जनता से मिलने के लिए अपने दफ्तर में मौजूद रहेंगे. कुछ विधायकों को छोड़ सभी ने इसका पालन करना शुरू कर दिया है. मैं उम्मीद करता हूं कि बाकी विधायक भी इसे जल्द शुरू कर देंगे.'

केजरीवाल ने आगे लिखा है कि कुछ क्षेत्रों के लोगों की शिकायत है कि उनके विधायक उनसे कभी मिलने नहीं आते हैं. आप सरकार के काम की चारों तरफ सराहना हो रही है, लेकिन जनता उस विधायक से भी मिलना चाहती है, जिसे उसने वोट देकर जिताया था. केजरीवाल की इस चिट्ठी से साफ जाहिर है कि पार्टी के विधायक और जनता में दूरी है, जिसका खामियाजा पार्टी उठा रही है.

Advertisement

पार्टी के बड़े नेताओं के बार-बार कहने के बावजूद विधायक जनता से नहीं जुड़ पा रहे. निगम चुनाव के बाद अरविंद केजरीवाल ने विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें यह तय हुआ था कि हर विधायक कम से कम हर शनिवार और रविवार को अपने क्षेत्र में लोगों से मिलने जाएंगे.

केजरीवाल ने विधायकों से कहा कि विधायक दल में लिया गया निर्णय अभी पूरी तरह लागू नहीं हुआ है और मेरा हर विधायक से अनुरोध है कि वे किस दिन अपने विधानसभा के किस क्षेत्र में जाएंगे, इसका एक प्लान तैयार करें. विधायकों से परेशान केजरीवाल ने हर विधायक से 2 महीने में अपनी विधानसभा की हर छोटी से छोटी कलोनी का दौरा करने का प्लान बनाकर इस रविवार तक भेजने को कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement