Advertisement

ओवैसी का सवाल- राजस्थान में अफराजुल की हत्या पर चुप क्यों हैं PM मोदी

ओवैसी ने कहा कि यह दिखाता है कि बीजेपी सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ होने वाले हमलों को खारिज नहीं करना चाहती. असल में ये लोग अल्पसंख्यक विरोधी सोच वाले लोगों का विरोध करना ही नहीं चाहते. ओवैसी ने कहा कि जिस तरह कुल्हाड़ी और तलवार से अफरोज की हत्या की गई वह शरीर पर हमला नहीं बल्कि संविधान पर हमला था. हत्यारा अफरोज को नहीं देश को जला रहा था.

असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो) असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)
आशीष पांडेय
  • हैदराबाद,
  • 10 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST

हैदराबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर जमकर निशाना साधा. औवेसी कहा कि जब कांग्रेस पार्टी के नेता मोदी को अपशब्द कहते हैं तो उन्हें दुख होता है लेकिन जब राजस्थान में अफराजुल की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है तो प्रधानमंत्री उसकी आलोचना नहीं करते.

संविधान पर हुआ हमला

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि यह दिखाता है कि बीजेपी सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ होने वाले हमलों को खारिज नहीं करना चाहती. असल में ये लोग अल्पसंख्यक विरोधी सोच वाले लोगों का विरोध करना ही नहीं चाहते. ओवैसी ने कहा कि जिस तरह कुल्हाड़ी और तलवार से अफराजुल की हत्या की गई, वह शरीर पर हमला नहीं बल्कि संविधान पर हमला था. हत्यारा अफराजुल को नहीं देश को जला रहा था.

सिर्फ मंदिर की बात...

असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी के गुजरात में दिए उस बयान का जिक्र भी किया जिसमें वो जनता से पूछ रहे हैं कि वो मंदिर चाहते हैं या मस्जिद. औवेसी ने पीएम के इस बयान पर कहा कि ये बयान चौंकाने वाला है, क्या पीएम एक विशेष समुदाय के हैं, या फिर देश के प्रधानमंत्री हैं.

उन्होंने कहा कि संविधान की शपथ लेने वाला प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर की बात कर रहा है, वह गंगा-जमुनी तहजीब की बात नहीं करता जहां एक साथ मंदिर, मस्जिद, चर्च हों, पीएम सिर्फ पूछ रहे हैं कि तुम्हें मंदिर चाहिए या मस्जिद. सांसद ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं या हिदुत्व के. उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव के लिए ऐसे विभाजनकारी बयान दे रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि पीएम मोदी ने राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा था कि कांग्रेस तय कर ले कि वो मंदिर चाहती है या मस्जिद. पीएम मोदी गुजरात चुनाव में कई बार सुप्रीम कोर्ट में चल रहे राम मंदिर का मुद्दा उठा चुके हैं. इस रैली में उन्होंने कांग्रेस के नेता और वकील कपिल सिब्बल के बहाने कांग्रेस को निशाने पर लिया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement