Advertisement

पुलिस को सड़क पर मिली आठ राइफलें

असम राज्य के सेरछिप जिले में असम राइफल्स के कर्मियों ने एक सड़क से आठ राइफल और 12 मैगजीन बरामद की हैं. बाद में पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस को आशंका है कि ये राइफल किसी बड़ी वारदात के लिए आई थीं पुलिस को आशंका है कि ये राइफल किसी बड़ी वारदात के लिए आई थीं
परवेज़ सागर
  • सेरछिप ,
  • 23 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

असम राज्य के सेरछिप जिले में असम राइफल्स के कर्मियों ने एक सड़क से आठ राइफल और 12 मैगजीन बरामद की हैं. बाद में पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

जिले के पुलिस अधीक्षक लालरिंगदिका ने जानकारी देते हुए बताया कि खावालईलुंग और केतुम गांव के बीच सड़क पर एक जगह पांच एके-47 और तीन एके-59 बरामद की गई हैं. पुलिस ने हथियारों को कब्जे में ले लिया है.

लालरिंगदिका ने आगे बताया कि छानबीन के बाद इस संबंध में चंफई जिले के फारकवं गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इन हथियारों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम दिया जाना था.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement