Advertisement

डायन बताकर काट दिया महिला का सिर

असम में एक महिला अंधविश्वास की भेंट चढ़ गई. सोनितपुर जिले में कुछ लोगों ने एक महिला को डायन बताकर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस हत्या के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

सिर काटने से पहले महिला के साथ मारपीट भी की गई सिर काटने से पहले महिला के साथ मारपीट भी की गई
aajtak.in
  • सोनितपुर,
  • 23 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

असम में एक महिला अंधविश्वास की भेंट चढ़ गई. सोनितपुर जिले में कुछ लोगों ने एक महिला को डायन बताकर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस हत्या के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

सोनितपुर के तेजपुर पुलिस थानाक्षेत्र के बरघुली गांव में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एक महिला पर काला जादू करने का आरोप लगाया था. बीती रात उन्हीं लोगों ने 50 वर्षीय महिला को घेर लिया. वे सब उस महिला को डायन कह कर बुला रहे थे. फिर उन लोगों ने महिला पर हमला बोल दिया. और उसका सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया.

हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर वे लोग मौके से फरार हो गए. डरे हुए गांव के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर जाकर महिला के सिर और धड़ को कब्जे में लिया. और पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कनकलता सिविल अस्पताल भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक संजुक्ता पाराशर ने बताया इस घटना के संबंध में चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और यह पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है कि अंधविश्वास के अलावा इस घटना के लिए कोई और कारण तो जिम्मेदार नहीं है.

गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक महिला का एक महीने पहले मुर्गी मारने को लेकर पड़ोसियों से विवाद भी हुआ था. इससे पहले जादू टोना जैसी कोई बात सामने नहीं आई. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है.

-इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement