Advertisement

'आजतक' पर झल्ला उठा आसाराम का वकील, कुतर्कों के सहारे चाहते हैं रिहाई

आसाराम के वकील ने पहले तो पीड़िता और उसके परिवार पर ही आसाराम को फंसाने के आरोप लगाए और उसके बाद कुतर्कों का पहाड़ खड़ा कर दिया. आजतक ने जब उनके कुतर्कों को काउंटर करने की कोशिश की तो वह झल्ला पड़े.

आसाराम (फोटो-getty) आसाराम (फोटो-getty)
शरत कुमार/आशुतोष कुमार मौर्य
  • जोधपुर,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

रेप केस में जेल में बंद आसुमल हरपलाणी उर्फ आसाराम के एक केस में बुधवार को फैसला आने वाला है. फैसला आने से एक दिन पहले मंगलवार को 'आजतक' ने आसाराम के वकील सज्जन राज सुराण से बात की.

आसाराम के वकील ने पहले तो पीड़िता और उसके परिवार पर ही आसाराम को फंसाने के आरोप लगाए और उसके बाद कुतर्कों का पहाड़ खड़ा कर दिया. आजतक ने जब उनके कुतर्कों को काउंटर करने की कोशिश की तो वह झल्ला पड़े.

Advertisement

आसाराम को ब्लैकमेल करने का आरोप

आसाराम के वकील ने कहा कि आसाराम के खिलाफ कोई केस नहीं बनता है और वह बरी हो जाएंगे. आसाराम के वकील ने आसाराम को बचाव में कोर्ट के सामने अजीबोगरीब तर्क रखे हैं. आसाराम के वकील ने पीड़िता के पिता समेत 6 लोगों पर आसाराम को ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं.

सज्जन राज सुराणा ने बताया कि जम्मू एवं कश्मीर में आसाराम की तरफ से एक मुकदमा दर्ज कराया गया है, जिसकी जांच अजातशत्रु नाम के एक अधिकारी ने की है. आसाराम के वकील ने उस केस के जांच की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की है. इस जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि पीड़िता के पिता, आसाराम के खिलाफ गवाही दे चुके अर्जुन प्रजापति और राहुल सचान समेत 6 लोगों ने आसाराम को ब्लैकमेल कर 6 करोड़ रुपयों की मांग की थी.

Advertisement

आसाराम ने जब उन्हें यह रकम नहीं दी तो आसाराम के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवा दिया गया. बता दें कि अर्जुन प्रजापति की आसाराम के ही एक अंधभक्त ने हत्या कर दी, जबकि राहुल सचान जानलेवा हमले में बाल-बाल बच गए थे.

'पीड़िता के नाबालिग होने पर संदेह'

आसाराम के वकील ने पीड़िता की उम्र को लेकर संदेह व्यक्त किया है. उनका दावा है कि पीड़िता नाबालिग नहीं है और झूठा आयु प्रमाण पत्र देकर उसे नाबालिग दिखाया गया है. उनका दावा है कि वह कोर्ट में यह साबित कर देंगे कि पीड़िता बालिग है.

'पीड़िता के माता-पिता ने रची साजिश'

'आजतक' ने जब आसाराम के वकील सज्जन राज सुराणा से पूछा कि जब पीड़िता के पिता आसाराम के भक्त थे, फिर वह आसाराम के खिलाफ साजिश क्यों करेंगे, तो वह भड़क उठे. बीमार लड़की के इलाज के बहाने उसका यौन शोषण करने के सवाल पर आसाराम के वकील तो चीख ही पड़े. चिल्लाते हुए आसाराम के वकील ने कहा कि लड़की के मां-बाप आसाराम को फंसाने की साजिश रचकर इतनी दूर लड़की को इलाज के बहाने से लाए थे.

'मीडिया आसाराम के खिलाफ'

इतना ही नहीं, चीखते हुए आसाराम के वकील ने मीडिया पर भी अपनी भड़ास निकाली और कहा कि मीडिया आसाराम के खिलाफ साजिश रच रहा है. आसाराम के वकील के कुतर्क यहीं खत्म नहीं हुए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आखिर कोई बाप, दादा, भाई कैसे रिश्ता निभाएगा, जब इस तरह के आरोप लगेंगे.

Advertisement

'तो क्या सेक्स करने का अंग ही काट दें'

आजतक के संवाददाता ने जब उन्हें याद दिलाया कि हर रेपिस्ट किसी न किसी का बाप, दादा, भाई होता है तो आसाराम के वकील ने तो जैसे आपा ही खो दिया. आसाराम के वकील कहने लगे 'ऐसे में तो हर किसी को सेक्स करने वाला अंग ही काटकर फेंक देना चाहिए'. आसाराम के वकील के इन कुतर्कों का काउंटर करने पर वह आग बबूला हो उठा.

बता दें कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की दलित नाबालिग बच्ची से रेप के आरोप में करीब 4 साल से जेल में बंद आसाराम के खिलाफ यह फैसला जोधपुर सेंट्रल जेल में ही सुनाया जाएगा. इसके लिए जोधपुर जेल के अंदर ही आसाराम की बैरक के पास कोर्ट तैयार किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement