Advertisement

कांग्रेस से इस्तीफे के बाद प्रचार में उतरे अशोक तंवर, हुड्डा को चुनौती

अशोक तंवर रोहतक पहुंचे और यहां पर्यटक केंद्र में उन्होंने केक काटकर जुल्म दिवस मनाया. अशोक तंवर ने यहां कहा कि कांग्रेस का नाश करने वालों के खिलाफ वह पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे और अभी उनका किसी भी पार्टी में जाने का मन नहीं है.

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर (फोटो-ANI) हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • रोहतक,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST

  • चुनाव प्रचार में उतरे हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर
  • तंवर ने पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा को निशाने पर लिया
  • टिकट वितरण पर नाराजगी के बाद तंवर ने दिया था इस्तीफा

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने अब पार्टी के खिलाफ बागी रुख अख्तियार कर लिया है. तंवर ने कहा है कि वो कांग्रेस का नाश करने वालों के खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रचार करेंगे. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा को निशाने पर लिया.

Advertisement

रविवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक तंवर रोहतक पहुंचे और यहां पर्यटक केंद्र में उन्होंने केक काटकर जुल्म दिवस मनाया. अशोक तंवर ने यहां कहा कि कांग्रेस का नाश करने वालों के खिलाफ वह पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे और अभी उनका किसी भी पार्टी में जाने का मन नहीं है. उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा पर तंज कसा और कहा कि हरियाणा में पुत्र मोह में पार्टी का सत्यानाश हुआ है.

संघर्ष नहीं, चौधर देखी गई

तंवर ने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए दिन रात काम किया था, लेकिन उनका पांच साल का संघर्ष नहीं दिखा, बल्कि 14 दिन की चौधर देखी गई है. उन्होंने कहा कि वह गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा जाकर देखेंगे कि हाल कैसा है जनाब का और किलोई में कांग्रेस का नाश करने वालों के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे. बता दें कि गढ़ी-सांपला सीट से भूपिंदर सिंह हुड्डा चुनाव लड़ रहे हैं.

Advertisement

वोट मांगने पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी, कर डाली INLD के निशान पर मुहर लगाने की अपील

हुड्डा को निशाने पर लिया

तंवर ने यह कहा कि वह अच्छे प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे फिर चाहे वो किसी भी दल से हों. साथ ही उन्होंने कहा कि जिन्होंने कांग्रेस को तोड़ने का काम किया, उनके खिलाफ अब मेरा सुदर्शन चक्र काम करेगा. अशोक तंवर ने अपने पूरे बयान में पूर्व सीएम हुड्डा को निशाने पर लिया. तंवर ने कहा कि अब वे लोग भी नहीं सो पाएंगे जिन्होंने गलत किया और करवाया है.

बता दें कि इसी कड़ी में अशोक तंवर ने गुरुग्राम में निर्दलीय प्रत्याशी गजे सिंह कबलाना के लिए चुनाव प्रचार भी किया. उन्होंने कहा कि अब मैं पूरे प्रदेश में अपने साथियों के लिए प्रचार करूंगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement