
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एस्टन एगर ने कहा कि ईडन पार्क की बाउंड्री छोटी हैं और ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले त्रिकोणीय टी-20 फाइनल में भी 'रन वर्षा' होने की संभावना है. न्यूजीलैंड के ईडन पार्क की पिच क्रिकेट की पारंपरिक अंडाकार पिच के विपरीत आयताकार है और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने इसे ‘अनोखी’ पिच बताया.
ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को आकलैंड में न्यूजीलैंड के 243 रन को पीछे छोड़कर इस प्रारूप में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का नया रिकॉर्ड बनाया. इस मैच में कुल 32 छक्के लगे.
इस कीवी ने T-20 इंटरनेशनल में बनाया तेज फिफ्टी का अनोखा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया अब फाइनल में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा. उसने राउंड रोबिन के अपने सभी मैच जीते और एगर ने कहा कि अब के प्रदर्शन से टीम का मनोबल काफी ऊंचा है.
एगर ने कहा, ‘हमारे लिए अच्छा है कि रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करने से हमारा मनोबल बढ़ा है. हम जानते हैं कि हम ऐसा कर सकते हैं. हमारे पास सही समय पर धमाकेदार पारियां खेलने के लिये सही खिलाड़ी हैं और हम फिर से एक और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.’