Advertisement

असम की नई-नवेली महिला विधायक की पुरानी तस्वीरें वायरल

असम विधानसभा चुनाव में एक महिला विधायक हैं अंगूरलता. अब आप कहेंगे कि इसमें खास क्या है? तो जनाब, खबर ज़रा हटकर इसलिए है क्योंकि अंगूरलता एक एक्ट्रेस हैं और उनकी कुछ पुरानी लेकिन बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं.

(PC-Indian Express) Angoorlata Deka, BJP (PC-Indian Express) Angoorlata Deka, BJP
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2016,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जहां कुछ उम्मीदवार हारे तो वहीं कुछ खुशनसीब लोगों के सिर पर जीत का सेहरा बंधा. कुछ ने चुनाव के दौरान सुर्खियां बटोरीं तो वहीं कुछ चुनाव खत्म होने के बाद चर्चा में आ गए हैं. इसी क्रम में असम से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर चुनाव लड़ने और जीतने वाली फिल्म अभिनेत्री अंगूरलता डेका भी हैं. दरअसल, उनकी पुरानी और बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर खासी वायरल हो रही हैं.

Advertisement

वैसे तो दक्षिणी भारत में फिल्मी दुनिया से सियासत में आने और सफल होने वालों की लंबी फेहरिस्त है लेकिन पूर्वोत्तर भारत से और वह भी अभिनेत्रियों का सियासत की ओर रुख करना सुखद अहसास देता है. अंगूरलता एक सफल असमिया अभिनेत्री रही हैं जिन्होंने असमी और बांग्ला फिल्मों में अपनी बोल्डनेस और अभिनय के दम पर खासा नाम कमाया है.

गौरतलब है कि असम में पहली बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन रही है और बीजेपी ने इस बार 6 महिलाओं को अपना कैंडिडेट बनाया था. अंगूरलता उन दो महिलाओं में शामिल हैं जिन्होंने इस चुनाव में जीत दर्ज की है. अब हम तो बस यही चाहेंगे कि अंगूरलता फिल्मों की तरह सियासत में भी बेहतरीन प्रदर्शन करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement