Advertisement

Exit Poll: जानें यूपी समेत पांच राज्यों की वीआईपी सीटों का हाल

पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के सामने आ गए हैं, एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. वहीं इसी बीच इंडिया टुडे-माइ एक्सिस इंडिया ने दिग्गज नेताओं की सीटों का भी एग्जिट पोल भी किया.

विधानसभा चुनावों का एग्जिट पोल विधानसभा चुनावों का एग्जिट पोल
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के सामने आ गए हैं, एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है. वहीं इसी बीच इंडिया टुडे-माइ एक्सिस इंडिया ने दिग्गज नेताओं की सीटों का भी एग्जिट पोल भी किया. देखिये पांचों राज्यों की वीआईपी सीटों का हाल-चाल.

देखें किन सीटों पर किसकी हार-जीत की संभावना -

Advertisement

अपर्णा यादव (सपा)- हार, लखनऊ कैंट

अरविंद कुमार सिंह (सपा)- हार, रामनगर

आशुतोष टंडन (बीजेपी)- जीत लखनऊ

चेतन चौहान (बीजेपी)- हार, नौगावां सादात

अतीक अहमद (बसपा)- हार, मुरादाबाद नगर

लक्ष्मीकांत वाजपेयी (बीजेपी)- हार, मेरठ

रीता बहुगुणा जोशी (बीजेपी)- जीत, लखनऊ कैंट

गरिमा सिंह (बीजेपी)- जीत, अमेठी

गायत्री प्रजापति (सपा)- हार, अमेठी

जितिन प्रसाद (कांग्रेस)- जीत

आजम खान (सपा)- रामपुर, जीत

मृगांका सिंह (बीजेपी)- कड़ा मुकाबला, कैराना

मुख्तार अंसारी (बसपा)- मऊ, जीत

पंकज सिंह (बीजेपी)- जीत, नोएडा

 

राजा भैया(सपा)- जीत, कुंडा

संगीत सोम(बीजेपी)- जीत, बीजेपी

शिवपाल यादव(सपा) - कड़ा मुकाबला, जसवंतनगर

सिद्धार्थ नाथ सिंह(बीजेपी) - कड़ा मुकाबला, इलाहाबाद पश्चिम

स्वामी प्रसाद मौर्या (बीजेपी)- जीत

अदिति सिंह (कांग्रेस) - जीत

अमिता सिंह (कांग्रेस) - हार, अमेठी

श्रीकांत शर्मा (बीजेपी)- जीत, मथुरा

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों की 70 सीटों का एग्जिट पोल -

गणेश जोशी (बीजेपी)- जीत

Advertisement

गोविंद सिंह (कांग्रेस)- जीत

हरीश रावत (कांग्रेस)- किच्छा जीत

हरीश रावत (कांग्रेस)- हरिद्वार सीट, हार

काशी सिंह (यूकेडेडी)- हार

प्रणब सिंह (बीजेपी)- जीत

किशोर उपाध्याय (कांग्रेस)- कड़ा मुकाबला

रितु खंडूरी (बीजेपी)- जीत

सतपाल महाराज (बीजेपी) - जीत

सौरव बहुगुणा (बीजेपी) - जीत

पात्रा बोले, पीएम नहीं करते भेदभाव
प्रधानमंत्री मोदी के कब्रिस्तान और श्मशान वाले बयान पर संबित पात्रा ने कहा कि पीएम ने कहा था कि ईद पर लाइट दीजिए और दीवाली पर भी लाइट आनी चाहिए, पीएम ने भेदभाव की बात नहीं की.

- एग्जिट पोल के बाद शुक्रवार को सपा नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी, उन्होंने कहा कि उनके पास सूचना है कि न्यूज चैनलों ने बीजेपी के दबाव में आकर असली एग्जिट पोल को बदला है.

- बीजेपी के यूपी प्रभारी ओम माथुर ने दावा किया कि बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में सरकार बनाएगी.

- शुक्रवार सुबह वहीं समाजवादी पार्टी के समर्थक कानुपर में पार्टी की जीत के लिए हवन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें -

 

#ExitPoll2017: यूपी की लड़ाई में क्यों पिछड़ गए अखिलेश-राहुल?

#ExitPoll2017: उत्तर प्रदेश में भगवा सुनामी, यूपी के रण में ब्रैंड मोदी का बोलबाला

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement