Advertisement

इस मंत्र का जाप खोलेगा किस्मत के ताले...

लाख कोशि‍शों के बाद भी घर में पैसों की तंगी बनी रहती है तो रावण संहिता में बताया गया ये उपाय आपकी काफी मदद कर सकता है.

पैसों की कमी से बचने के लिए करें ये उपाय पैसों की कमी से बचने के लिए करें ये उपाय
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

मां लक्ष्मी की कृपा अगर बनी रहे तो घर परिवार में खुशियां और संपन्नता बनी रहती है. कई बार सबकुछ सही होने के बाद भी घर में धन का अभाव बना रहता है और लाख पूजा-पाठ करने के बाद भी समाधान नहीं निकलता. अबर आप भी किसी कारण से आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आज ज्योतिष के अनुसार रावण संहिता के इन अचूक उपायों को अपनाकर अपना जीवन आसान बना सकते हैं.

Advertisement

मंदिर में घंटी बजाने से होती है धनवर्षा, जानें और क्या हैं फायदे...

रावण संहिता के इन उपायों को बहुत अचूक और असरदार माना गया है.

1. किसी भी शुक्रवार को सवा सौ ग्राम साबुत बासमती चावल और सवा सौ ग्राम मिश्री को एक सफेद रुमाल में बांध कर मां लक्ष्मी से अपने घर में हमेशा बने रहने की रहने की प्रार्थना करें. इसी के साथ उनसे अपनी भूल चूक की माफी मांग लें. इसके बाद रुमाल को ले जाकर किसी साफ, शुद्ध बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें.

जानिये शाम में क्यों नहीं लगाते झाड़ू

2. दूसरे उपाय के मुताबिक किसी भी चौराहे पर खड़े होकर काली मिर्च के 5 दाने अपने सिर पर से 7 बार घुमाकर चारो दानों को चारों दिशाओं में एक-एक कर के फेंक दें. ऐसा करने से अचानक धन लाभ होता है.

Advertisement

3. यह उपाय 40 दिनों तक किया जाना चाहिए. इसे अपने घर पर ही करें. उपाय के अनुसार धन प्राप्ति मंत्र का जाप प्रतिदिन 108 बार करें.
- ऊं सरस्वती ईश्वरी भगवती माता क्रां क्लीं, श्रीं श्रीं मम धनं देहि फट् स्वाहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement