Advertisement

Asus ने भारत में लॉन्च किए फ्लैगशिप सीरीज ZenBook के तीन लैपटॉप

गेमिंग या परफॉर्मेंस लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं तो Asus ने फ्लैगशिप सीरीज ZenBook के तीन लैपटॉप भारत में लॉन्च किए हैं. इनमें हाई एंड स्पेसिफिकेशन हैं जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देंगे.

Asus ZenBook UX305UA Asus ZenBook UX305UA
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

Asus ने भारत में Windows 10 बेस्ड हाई एंड लैपटॉप सीरीज ZenBook लॉन्च की है. कंपनी भारतीय बाजार में ZenBook UX303UB, ZenBook UX305CA और ZenBook UX305UA की बिक्री 4 मार्च से शुरू करेगी. इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट और कंपनी के आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है.

Asus ZenBook UX303UB : कीमत 71,490 रुपये
13.3 इंच की फुल एचडी एलईडी स्क्रीन वाले इस लैपटॉप में 2.3GHz का Intel Core i5-6200U प्रोसेसर दिया गया है. गेमिंग के लिए भी यह डिवाइस काफी अच्छा है क्योंकि इसमें 8GB रैम के साथ 2GB का Nvidea GeForce 940M ग्राफिक्स कार्ड दिया गया है. इसके अलावा इसमें 1TB का हार्ड ड्राइव के साथ 50WHr की बैट्री दी गई है.

Advertisement

Asus ZenBook UX304CA : कीमत 55,490 रुपये
इस लैपटॉप में 13.3 इंच की फुल एचडी स्क्रीन के साथ 2.2GHz का Intel Core m3-6y30 चिपसेट दिया गया है. इसमें 256जीबी की एसएसडी के साथ 4जीबी रैम दिया गया है. यह तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, गोल्ड और व्हाइट वैरिएंट में उपलब्ध होगा. हालांकि कस्टमर्स इसका 8जीबी वैरिएंट भी खरीद सकते हैं.

Asus ZenBook UX305UA : कीमत 74,190 रुपये
इस लैपटॉप की खासियत इसकी क्वाड एचडी स्क्रीन है जिसका रिज्योलुशन 3200X1800 पिक्सल है. इसमें 13.3 इंच एलईडी बैकलिट डिस्प्ले के साथ 2.4GHz का Intel Core i7-6500U प्रोसेसर और 8GB रैम दिया गया है. स्टोरेज के लिए इसमें 512GB का SSD दिया गया है और इसकी बैट्री 56Whr की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement