Advertisement

अटल जी के जन्मदिन पर बंटेंगे यूपी के स्कूलों में स्वेटर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बावजूद इस योजना को अमली जामा नही पहनाया जा सका. आजतक के खबर दिखाने के बाद सरकार जागी.

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
दिनेश अग्रहरि/कुमार अभिषेक
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

आजतक की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. हमने ये खबर दिखाई थी कि यूपी के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के छात्र छात्राओं को जाड़े में सर्दी से बचने के लिए योगी की सरकार जूते, मोजे और स्वेटर वितरित करेगी, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बावजूद इस योजना को अमली जामा नही पहनाया जा सका. आजतक के खबर दिखाने के बाद सरकार जागी.

Advertisement

खबर है कि सरकार इस योजना की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर से करने जा रही है, हालांकि सरकार औपचारिक ऐलान से बच रही है. सरकारी सूत्रों के अनुसार आगामी 23 दिसंबर तक स्वेटर की खरीद का काम पूरा कर लिया जाएगा.  

आजतक से बात करते हुए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि दिसंबर के आखिर से ही स्वेटर वितरण का काम शुरू हो जाएगा, लेकिन दिनेश शर्मा ने तारीख बताने से मना किया. सूत्रों के मुताबिक सरकार लेटर बांटने का काम 25 दिसंबर से शुरू करने जा रही है, जो अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन भी है.

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने स्वेटर की खरीद करने का आदेश पिछले 25 अक्टूबर को ही जारी कर दिया था, लेकिन टेंडर की प्रक्रिया के दौरान रेट में भिन्नता के चलते ये खरीद नही हो पाई थी. खरीद के रेट में किसी प्रकार की भिन्नता न हो इसके लिए पूरे प्रदेश की खरीदारी एक जगह से करने का निर्णय विभाग द्वारा लिया गया और ई- टेंडर की प्रक्रिया अपनाई गई है. उधर आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद इस प्रक्रिया में और भी तेजी आ गई है. बेसिक शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर सूबे के सरकारी परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को स्वेटर की सौगात मिल जाएगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement