Advertisement

मिस्र की राजधानी काहिरा में आतंकी हमला, 12 की मौत

मिस्र की राजधानी काहिरा में हुए एक धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए. यह धमाका एक रेस्त्रां में हुआ. इसे एक आतंकी हमला बताया जा रहा है.

काहिरा में इससे पहले आतंकी हमले हो चुके हैं काहिरा में इससे पहले आतंकी हमले हो चुके हैं
परवेज़ सागर
  • काहिरा,
  • 04 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:37 PM IST

मिस्र की राजधानी काहिरा में हुए एक धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए. यह धमाका एक रेस्त्रां में हुआ. इसे एक आतंकी हमला बताया जा रहा है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि काहिरा शहर के बीच स्थित एक रेस्त्रां में बड़ा धमाका हुआ. जिसमें वहां मौजूद 12 लोगों की जान चली गई जबकि 6 लोग घायल हो गए. शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि रेस्त्रां के एक पूर्व कर्मचारी ने ही दो लोगों के साथ मिलकर इस धमाके को अंजाम दिया.

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि धमाका रेस्त्रां के बेसमेंट में हुआ जिसकी वजह से लोग बाहर नहीं निकल पाए कुछ लोग धमाके में मारे गए तो कुछ की जान धुंए में दम घुट जाने के कारण हुई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हमलावर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे.

गौरतलब है कि इससे पहले भी मिस्र में इस्लामिक कट्टरपंथी आतंकी संगठन हमले करते रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement