Advertisement

शराब माफिया की गिरफ्तारी पर भड़के ग्रामीण, 17 हिरासत में

शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब की सप्लाई हो रही है. ऐसे में पुलिस ने एक गांव पर छापा मारा जहां बड़ी मात्रा में शराब मौजूद थी. लेकिन पुलिस वालों पर गांव वालों ने हमला कर दिया और इसमें 3 पुलिस वाले घायल हो गए. पुलिस वालों पर हमले के आरोप में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें 9 महिलाएं हैं...

हमले में घायल बिहार पुलिस हमले में घायल बिहार पुलिस
सुजीत झा
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की सप्लाई जारी है. ऐसे में पुलिस द्वारा जगह-जगह छापे मार कर शराब माफियाओं की धर-पकड़ भी जारी है और इसमें गुप्त सूचना देने वालों की बड़ी भूमिका है.

ऐसी ही एक गुप्त सूचना पर बिहार पुलिस रविवार को पटना के पिपरा थाना क्षेत्र के चकिया गांव में पहुंची, जहां बड़े स्तर पर शराब की कालाबाजारी चल रही थी.

Advertisement

लेकिन, जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, उन पर शराब माफिया के गुंडे समेत गांव वालों ने हमला बोल दिया. हालांकि पुलिस 50 की संख्या में थी, इसलिए गुंडे हावी नहीं हो सके, लेकिन इस हमले में थानाध्यक्ष विकास कुमार समेत तीन पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गए.

घायल पुलिसकर्मियों का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

यह मामला चकिया मुसहरी गांव का है. पुलिस ने गांव से 80 लीटर देशी शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं सैकड़ों लीटर महुआ को नष्ट कर दिया गया. छापेमारी के दौरान हथियार भी बरामद किए गए.

पुलिस कर्मियों पर हमला करने के आरोप में सोमवार को गांव के 17 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 9 महिलाएं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement