Advertisement

मिस्र: सेना की चौकी पर आतंकी हमला, पांच सैनिकों की मौत

मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई में आतंकवादियों ने सेना के एक ठिकाने पर हमला कर दिया. इस हमले में पांच सैनिकों की मौत हो गई.

इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए
परवेज़ सागर/BHASHA
  • काहिरा,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई में सेना की एक जांच चौकी पर आतंकवादियों ने मोर्टार से हमला कर दिया. इस आतंकी हमले में कम से कम पांच सैनिकों की मौत हो गई. और आठ अन्य लोग घायल हो गए.

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि राफा शहर में सेना की एक जांच चौकी पर गुरुवार को आतंकवादियों अचानक मोर्टार से हमला किया. जिसके फटने से वहां मौजूद पांच सैनिकों की जान चली गई.

Advertisement

हमले में घायल हुए लोगों को अस्पताल ले जाया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. इनमें से अधिकतर की हालत गंभीर बनी हुई है. अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

हमले के फौरन बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया गया. चौकी के आस पास गहनता से छानबीन की गई.

जनवरी 2011 की क्रांति में हुस्नी मुबारक को राष्ट्रपति पद से अपदस्थ किया गया था. उसके बाद से मिस्र के उत्तरी सिनाई राज्य में कई आतंकी घटनाएं हुआ हैं. और कई जगहों पर हिंसक हमले किए गए हैं.

गौरतलब है कि वर्ष 2013 में सेना ने इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से हटा दिया था. उनके हटाए जाने के बाद से पुलिस और सेना को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों में तेजी आई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक तब से अब तक 700 से अधिक सुरक्षाकर्मी मारे जा चुके है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement