Advertisement

मिस्र में विस्फोट, एक नागरिक की मौत, 11 घायल

मिस्र के उत्तरी सिनाई प्रांत में हुए एक विस्फोट के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. और इस धमाके में चार पुलिसकर्मियों समेत 11 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

सिनाई प्रांत में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं सिनाई प्रांत में लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं
परवेज़ सागर/BHASHA
  • काहिरा,
  • 23 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

मिस्र के उत्तरी सिनाई प्रांत में एक विस्फोट से सनसनी फैल गई. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार पुलिसकर्मियों समेत 11 स्थानीय नागरिक घायल हो गए. सिनाई प्रांत लंबे समय से अशांत क्षेत्र बना हुआ है.

सिनाई के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि अल अरीश शहर में सड़क किनारे पर एक बम लगाया गया था. जिसमें बीती देर रात उस समय विस्फोट हो गया, जब एक बख्तरबंद वाहन वहां से गुजरा. विस्फोट में 19 वर्षीय एक नागरिक की मौत हो गई. इस धमाके में एक इमारत के हिस्से को भी काफी नुकसान पहुंचा.

Advertisement

धमाके के फौरन बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. संदिग्ध लोगों और वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है.

जनवरी 2011 की क्रांति में हुस्नी मुबारक को राष्ट्रपति पद से अपदस्थ किया गया था. उसके बाद से मिस्र के उत्तरी सिनाई राज्य में कई आतंकी घटनाएं हुआ हैं. और कई जगहों पर हिंसक हमले किए गए हैं.

गौरतलब है कि वर्ष 2013 में सेना ने इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से हटा दिया था. उनके हटाए जाने के बाद से पुलिस और सेना को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों में तेजी आई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक तब से अब तक 700 से अधिक सुरक्षाकर्मी मारे जा चुके है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement