Advertisement

गुडगांवः ऑडी चालक ने एएसआई पर चलाई गोली, दिल्ली से गिरफ्तार

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुडगांव जिले में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अब वे पुलिसवालों को ही निशाना बनाने लगे हैं. शुक्रवार को कार रोकने से नाराज एक शख्स ने पुलिस वाले पर ही गोली चला दी. इस हमले में पुलिस वाला बाल-बाल बच गया.

पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • गुडगांव,
  • 23 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुडगांव जिले में बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि अब वे पुलिसवालों को ही निशाना बनाने लगे हैं. शुक्रवार को कार रोकने से नाराज एक शख्स ने पुलिस वाले पर ही गोली चला दी. इस हमले में पुलिस वाला बाल-बाल बच गया.

यह सनसनीखेज वारदात गुड़गांव के ग्वाल पहाड़ी नाके पर हुई. पुलिस के मुताबिक बीती रात एक ऑडी क्यू5 कार नाके से गुजर रही थी, तभी वहां तैनात एएसआई रज्जाक खान ने कार को रुकने का इशारा किया. कार चालक ने कार रोक ली लेकिन जब एएसआई खान ने चालक से गाड़ी के कागजात मांगे तो वह चिल्लाने लगा.

Advertisement

एएसआई ने उसे फिर से कागज दिखाने के लिए कहा. बस इसी बात पर कार चालक ने पिस्टल निकाली और एएसआई खान पर गोली चला दी. अचानक फायरिंग से वहां मौजूद सभी लोग सहम गए. इसी दौरान कार चालक तेजी से कार चलाकर वहां से फरार हो गया. लेकिन एएसआई रज्जाक खान ने कार का नम्बर नोट कर लिया था.

जिसके चलते पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को धरदबोचा. आरोपी की पहचान विरेंद्र उर्फ बिल्लू गुर्जर के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली के वंसत कुंज इलाके से गिरफ्तार किया है. गुड़गांव के एसीपी मनीष सहगल ने बताया कि बिल्लू के खिलाफ आर्म्स एक्ट और हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement