Advertisement

6 हजार से ज्यादा A4 कारों को वापस बुलाएगी ऑडी

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने भारत में बिकी सेडान कार A4 को वापस बुलाएगी. बताया जा रहा है कि इन कारों के एयरबैग कंट्रोल यूनिट के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने के लिए कंपनी ने ये निर्णय लिया है.

ऑडी A4 ऑडी A4
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने भारत में बिकी सेडान कार A4 को वापस बुलाएगी. बताया जा रहा है कि इन कारों के एयरबैग कंट्रोल यूनिट के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने के लिए कंपनी ने ये निर्णय लिया है.

आॉडी ने एक बयान जारी कर कहा है कि सिर्फ नवंबर 2011 से अक्टूबर 2014 के बीच बनी A4 सेडान कारों को ही रिकॉल किया गया है. कंपनी ने बताया कि इन कारों के एयर बैग कंट्रोल यूनिट में लगे सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने की जरूरत है जिसकी वजह से कंपनी ने ये कदम उठाया है. एक हफ्ते में ये दूसरी बार है जब ऑडी ने कारों की वापसी का कदम उठाया है. इन गाड़ियों के मालिकों से डीलर के जरिए संपर्क करने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement

गौरतलब है कि कंपनी ने इसी हफ्ते अपनी SUV सेंगमेंट की Q7 मॉडल के 382 कारों को भी वापस बुलाने का फैसला किया था. कंपनी के मुताबिक इन कारों के ब्रेक सिस्टम की खामी को दूर करने के लिए ये कदम उठाया गया है.

बीते दिनों मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टोयोटा और जेनरल मोटर्स सहित कई कंपनियों ने सुरक्षा की दृष्टि से सुधार के लिए अपनी गाड़ियां वापस मंगाई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement