Advertisement

शहीद औरंगजेब के परिवार का जज्बा देखिए, आतंकियों को दिया करारा जवाब

औरंगजेब के पिता और जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के पूर्व सिपाही मोहम्मद हनीफ ने कहा, ‘‘मेरे बेटे ने देश के लिए अपना प्राण न्यौछावर किया, वह बहादुर जवान था. मैं और मेरे बेटे भी देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हैं.’’

जवान औरंगजेब की फाइल फोटो जवान औरंगजेब की फाइल फोटो
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2018,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों द्वारा अगवा किए जाने के बाद मार दिए गए राइफलमैन औरंगजेब को पुंछ जिले के सलानी गांव में भारत समर्थक और पाकिस्तान विरोधी नारों के बीच सुपुर्द-ए-खाक किया गया. गमगीन माहौल के बावजूद जवान के परिवार में देश सेवा का हौसला बना हुआ है.

औरंगजेब के पिता और जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के पूर्व सिपाही मोहम्मद हनीफ ने कहा, ‘‘मेरे बेटे ने देश के लिए अपना प्राण न्यौछावर किया, वह बहादुर जवान था. मैं और मेरे बेटे भी देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हैं.’’

Advertisement

औरंगजेब के चार भाइयों में सबसे छोटे 15 वर्षीय आसिम अपने भाई की हत्या से टूटे नहीं हैं और वह अपने बड़े भाई की तरह ही सेना में शामिल होना चाहते हैं.

औरंगजेब को जब अगवा किया गया उस वक्त आसिम उनसे फोन पर बात कर रहे थे.असिम ने कहा, ‘‘मेरा भाई निजी गाड़ी से पुंछ आ रहा था, वह मुझसे बात कर रहे थे. मैंने गाड़ी रूकवाने की आवाज सुनी. मुझे लगा कि कुछ जांच हो रही है, मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि मेरे निहत्थे भाई को आतंकियों ने अगवा कर लिया है. ’’

राष्ट्रीय राइफल्स के औरंगजेब ईद पर जब अपने घर आ रहे थे तो पुलवामा जिले में आतंकियों ने उनको अगवा कर लिया और उनकी हत्या कर दी.

आसिम ने कहा, ‘‘मैं अपने भाइयों और पिता की तरह सेना में शामिल होना चाहूंगा.’’ सलानी ऐसा गांव है जहां भारतीय सशस्त्र बलों के सेवारत या सेवानिवृत्त सैनिकों की बड़ी तादाद है.

Advertisement

शहीद औरंगजेब के ताबूत को तिरंगे में लपेटा गया था. थलसेना के जवान और अधिकारी ताबूत को अपने कंधे पर रखकर नजदीक की एक सड़क से करीब आधे घंटे तक पहाड़ के घुमावदार रास्तों पर चलकर सलानी गांव तक पहुंचे. इससे पहले, औरंगजेब का पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से सगरा हेलीपैड तक लाया गया था.

हनीफ ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी को मेरे बेटे की मौत का बदला लेने के लिए 72 घंटे का वक्त देता हूं, नहीं तो हम अपना बदला खुद लेने के लिए तैयार हैं. कश्मीर हमारा है, हम कश्मीर को जलता हुआ नहीं छोड़ेंगे. घाटी को बर्बाद करने वालों का हमें सफाया करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement