Advertisement

सेना के जवान औरंगजेब की मौत से ठीक पहले की तस्वीर आई सामने

आतंकियों के चंगुल में आए सेना के जांबाज औरंगजेब का गोलियों से छलनी शव गुरुवार रात करीब 10 बजे पुलवामा के जंगलों से बरामद हुआ.

सेना का जवान औरंगजेब सेना का जवान औरंगजेब
मोनिका गुप्ता
  • श्रीनगर,
  • 15 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:29 AM IST

जम्मू- कश्मीर के श्रीनगर में भारतीय सेना के शहीद जवान औरंगजेब को शुक्रवार श्रद्धांजलि दी गई. गुरुवार को आतंकियों ने अगवा करके उनकी हत्या कर दी थी. आतंकियों ने उन्हें पुलवामा से अगवा किया था. अब औरंगजेब की मौत से ठीक पहले की तस्वीर सामने आई है. तस्वीर को देखकर साफ लग रहा है कि आतंकियों ने उन्हें बहुत टॉर्चर किया था. औरंगजेब के कपड़ों में मिट्टी लगी थी, जिससे लग रहा कि गोलियों से छलनी करने से पहले उन्हें आतंकियों ने पीटा भी था.

Advertisement

सिर और गर्दन पर मिले गोलियों के निशान

सेना के जांबाज औरंगजेब का गोलियों से छलनी शव गुरुवार रात करीब 10 बजे पुलवामा के जंगलों से बरामद हुआ. पुलिस और सेना के संयुक्त दल को औरंगजेब का शव कालम्पोरा से करीब 10 किलोमीटर दूर गुस्सु गांव में मिला. उनके सिर और गर्दन पर गोलियों के निशान मिले. औरंगजेब 4-जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंट्री के शादीमार्ग (शोपियां) स्थित 44 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे.

हिज्बुल आतंकी समीर को ढेर करने वाली टीम का हिस्सा थे औरंगजेब

वो हिज्बुल आतंकी समीर को 30 अप्रैल 2018 को ढेर करने वाले मेजर रोहित शुक्ला की टीम में शामिल थे. जांबाज औरंगजेब ने कई बड़े ऑपरेशनों को अंजाम दिया था. माना जा रहा है कि सेना के ऑपरेशनों में हिस्सा लेने के चलते आतंकियों ने उनको निशाना बनाया है.

Advertisement

बता दें कि आतंकवादियों ने गुरुवार शाम को ही राइजिंग इंडिया के संपादक शुजात बुखारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. शुजात अपने ऑफिस से इफ्तार पार्टी के लिए जा रहे थे, उसी समय मोटरसाइकिल सवार चार आतंकियों ने उन्हें घेरकर गोलियों से छलनी कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement