Advertisement

दूसरे गैर अधिकारिक टेस्ट में 10 विकेट से हारी कोहली की मौजूदगी वाली भारत ए

ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरे अनधिकृत टेस्ट में भारत ए को 10 विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीत ली. अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 267 रन से आगे खेलने उतरी भारत ए की टीम मात्र 7 रन जोड़कर 274 रनों पर ही सिमट गई.

विराट कोहली (फाइल फोटो) विराट कोहली (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 01 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ए ने दूसरे अनधिकृत टेस्ट में भारत ए को 10 विकेट से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 1-0 से जीत ली. अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 267 रन से आगे खेलने उतरी भारत ए की टीम मात्र 7 रन जोड़कर 274 रनों पर ही सिमट गई.

संधू ने जल्दी समेटा
गुरिंदर संधू (76 रन पर चार विकेट) ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में चौथे और अंतिम दिन शुरुआती आधे घंटे के भीतर ही भारत ए के निचले क्रम के बल्लेबाजों को ढेर कर दिया. संधू ने सबसे पहले कल के नाबाद बल्लेबाज श्रेयश गोपाल को पैवेलियन भेजा. इसके बाद संधू ने अगले दो ओवरों में वरूण आरोन (01) और बाबा अपराजित (30) को भी पैवेलियन भेजा. बायें हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफे (88 रन पर चार विकेट) ने शार्दुल ठाकुर को पैवेलियन भेजकर भारत ए की दूसरी पारी का अंत किया.

Advertisement

बिना विकेट खोए हासिल किया लक्ष्य
61 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ए ने बिना विकेट गंवाए मैच के साथ ही सीरीज भी अपने नाम कर ली. मैच में क्रमश: सात और छह विकेट चटकाने वाले संधू और ओकीफे के अलावा पहली पारी में 150 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज बेनक्राफ्ट ऑस्ट्रेलिया की जीत के नायक रहे. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी वाली भारतीय टीम पहली पारी में 135 रन ही बना पाई. जिसके जवाब में बेनक्रॉफ्ट की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ए ने 349 रन बनाए थे. भारत ए के लिए स्पिनर बाबा अपराजित ने पांच विकेट चटकाए थे . दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement