Advertisement

फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे नए टेस्ट कप्तान विराट कोहली

पहली पारी में 214 रनों से पिछड़ने के बाद भारत ‘ए’ की ओर से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अपने नए अवतार में उतरे कप्तान चेतेश्वर पुजारा जहां केवल 11 रन बनाकर रन आउट हो गए, वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके.

विराट कोहली (फाइल फोटो) विराट कोहली (फाइल फोटो)
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

पहली पारी में 214 रनों से पिछड़ने के बाद भारत ‘ए’ की ओर से अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद की जा रही थी लेकिन अपने नए अवतार में उतरे कप्तान चेतेश्वर पुजारा जहां केवल 11 रन बनाकर रन आउट हो गए, वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके.

बड़ा स्कोर नहीं बना पाए कोहली
पुजारा के रन आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे कोहली ने पहले तो संभल कर खेलना शुरू किया. पहली 45 गेंदों पर उन्होंने चार चौके की मदद से केवल 26 रन बनाए. इसके बाद कोहली अपना हाथ खोलने लगे और एक छक्का और एक चौका जड़ा. लेकिन वो केवल 45 रन ही बना सके. कोहली ने अभिनव मुकुंद के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की.

Advertisement
पहली पारी में भी फेल हुए थे
वैसे तो कोहली ने पहली पारी में भारत ‘ए’ की ओर से दूसरी सबसे बड़ी पारी खेली थी लेकिन उनका योगदान केवल 16 रनों का रहा. भारत ‘ए’ ने पहली पारी में केवल 135 रन बनाए. पहली पारी में कोहली से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज करुण नायर रहे जिन्होंने अर्धशतक जमाया.

मुकुंद और नायर पर जिम्मेदारी
अब दूसरी पारी में कोहली के आउट होने के बाद नायर एक बार फिर पिच पर हैं. दूसरी छोर से सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद भी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुकुंद अपना 95वां प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे है. तमिलनाडु का यह 25 वर्षीय खब्बू बल्लेबाज 7000 रन बनाने से बस कुछ ही कदमों की दूरी पर है. कोहली के आउट होने के समय भारत ‘ए’ का स्कोर दो विकेट पर 82 रन था जो अब 100 का आंकड़ा पार कर गया है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ ने पहली पारी में 349 रन बनाए हैं. मैच में अभी एक दिन और बाकी है लिहाजा हार टालने के लिए भारत ‘ए’ को बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement