Advertisement

अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का सरेंडर, 85 रन पर सिमटी पूरी टीम

ऑस्ट्रेलिया का पिछले कुछ समय में यह तीसरा बड़ा बुरा प्रदर्शन है, इससे पहले 2011 में अफ्रीका के खिलाफ ही 47 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टीम 60 रनों पर ढह गई थी.

फिलेंडर फिलेंडर
लव रघुवंशी
  • सिडनी,
  • 12 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

ऑस्ट्रेलिया के हॉबर्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम मात्र 85 रन पर ऑल आउट हो गई.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज वर्नेन फिलेंडर ने 5 विकेट चटकाए तो वहीं काएल एबोट ने 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ ही अफ्रीका के गेंदबाजों का सामना कर पाए. स्मिथ ने 48 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए.

Advertisement

लगातार हो रहा बुरा प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया का पिछले कुछ समय में यह तीसरा बड़ा बुरा प्रदर्शन है, इससे पहले 2011 में अफ्रीका के खिलाफ ही 47 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टीम 60 रनों पर ढह गई थी.

हॉबार्ट में चल रहे दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. तीन मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement