Advertisement

इस कंगारू तेज गेंदबाज ने टेस्ट और वनडे को कहा अलविदा, टी-20 पर करेंगे फोकस

जॉन हेस्टिंग्स ने 31 साल की उम्र में टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

जॉन हेस्टिंग्स जॉन हेस्टिंग्स
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जॉन हेस्टिंग्स ने 31 साल की उम्र में टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. हेस्टिंग्स ने शुक्रवार को संन्यास की घोषणा कर दी है. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने इस बात की जानकारी दी है. हालांकि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच खेलना जारी रखेंगे.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने हेस्टिंग्स के हवाले से कहा, कि ‘चार बार कंधे की चोट, चार बार बड़े एड़ी के ऑपरेशन कराने और घुटने के ऑपरेशन ने मुझे कमजोर कर दिया है.’ उन्होंने कहा, ‘शरीर साथ नहीं दे रहा है और जब भी मैं चार दिवसीय क्रिकेट या वनडे क्रिकेट में वापसी की कोशिश करता हूं तो ऐसा लगता है कि कुछ खो दिया.

Advertisement

हेस्टिंग्स ने कहा, ‘यह मुश्किल फैसला है, एक ऐसा फैसला जिसे हल्के में नहीं लिया जा सकता, लेकिन मैंने फैसला किया है कि मैं लंबे प्रारुपों से दूरी बनाते हुए टी-20 पर अपना ध्यान लगाऊंगा.’ बता दें कि हेस्टिंग्स 2016 में वनडे क्रिकेट में दुनिया के टॉप गेंदबाज थे. उन्होंने 2016 में 15 मैच खेल कर 29 विकेट अपने नाम किए थे.

हेस्टिंग्स ने अपने देश के लिए एक टेस्ट मैच खेला है और एक ही विकेट लिया है. वहीं अपनी टीम के लिए वह 29 वनडे मैचों में 42 विकेट अपने कर चुके हैं. हेस्टिंग्स ने 2012 में टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. वनडे में उन्होंने अपना पहला मैच 20 अक्टूबर 2010 को भारत के खिलाफ खेला था. हेस्टिंग्स अभी तक नौ टी-20 मैचों में 7 विकेट ले चुके हैं.

Advertisement

इसके अलावा अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो वह फिलहाल भारत दौरे पर है और वनडे सीरीज 4-1 से गंवा चुकी है. शनिवार को उनका मुकाबला रांची में टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारत से होगा. हेस्टिंग्स मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement