Advertisement

दो बच्चों को छोड़ IS के साथ लड़ने सीरिया पहुंची ऑस्ट्रेलियाई महिला

26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई महिला अपने दो बच्चों को छोड़ आईएस के साथ लड़ने सीरिया पहुंच गई है.

जेसमीना मिलानोव, ऑस्ट्रेलियाई महिला (फाइल) जेसमीना मिलानोव, ऑस्ट्रेलियाई महिला (फाइल)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 26 मई 2015,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

कथित तौर पर 26 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई महिला अपने दो बच्चों को छोड़ आईएस के साथ लड़ने सीरिया पहुंच गई है.

मई महीने की शुरुआत में जेसमीना मिलानोव ने अपने बच्चों की देखभाल करने वाली महिला से कहा था कि वो नई कार लाने जा रही है, लेकिन सिडनी के अपने घर में फिर कभी वापस नहीं आई. ऐसा माना जा रहा है कि इस्लाम धर्म कुबूल करने वाली मिलानोव ने एक विदेशी जिहादी महिला के बहलावे में आकर ऐसा कदम उठाया है. ऐसी खबरें भी हैं कि उसने अपने तुर्की-ऑस्ट्रेलियाई पूर्व पति को मई की शुरुआत में मैसेज कर सूचना दी थी कि वो 'शाम' में है, अरबी में सीरिया को शाम कहा जाता है.

Advertisement

मिलानोव अपने पांच और सात साल के दो बच्चों को छोड़कर चली गई है. मिलानोव के पूर्व पति कहते हैं कि वो उसका मेसेज देख हैरान रह गए थे लेकिन उसके बाद से मिलानोव से संपर्क नहीं हो सका है.

न्यू साउथ वेल्स की पुलिस प्रवक्ता ने ये स्पष्ट किया है कि आतंकवाद का मुकाबला करने वाली पुलिस ने ऐसी महिला से पूछताछ की थी जो विदेश जा रही थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement