Advertisement

सनकी ऑटो ड्राइवर ने 300 महिलाओं को बना दिया 'HIV पॉजिटिव'

देश-दुनिया में सनकी लोगों की कमी नहीं है. एक सनकी ऑटो ड्राइवर की वजह से 300 महिलाओं को एक लाइलाज बीमारी झेलनी पड़ रही है. यह चौंकाने वाली घटना हैदराबाद की है, जहां 31 वर्षीय ड्राइवर ने महिलाओं को HIV पीड़ित बना दिया.

ब्रजेश मिश्र
  • हैदराबाद,
  • 21 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

देश-दुनिया में सनकी लोगों की कमी नहीं है. एक सनकी ऑटो ड्राइवर की वजह से 300 महिलाओं को एक लाइलाज बीमारी झेलनी पड़ रही है. यह चौंकाने वाली घटना हैदराबाद की है, जहां 31 वर्षीय ड्राइवर ने महिलाओं को HIV पीड़ित बना दिया.

जानकारी के मुताबिक आरोपी ड्राइवर मल्काजगिरि का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि उसने तीन शादियां कीं लेकिन उसकी हरकतों से परेशान होकर तीनों ही पत्नी उससे अलग हो गईं.

चोरी की वारदात से खुली पोल
मेरव्या कार्ल नाम के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने उप्पल पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 17 अक्टूबर को ठगों ने उसके घर से पांच तोला सोना चुरा लिया है. कार्ल अपनी पत्नी के साथ 5 अगस्त को शहर से बाहर गए थे. जब 17 अक्टूबर को वह घर लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला.

पुलिस को दी गई जानकारी में उन्होंने बताया कि घर की चाबी उन्होंने अपने एक दोस्त के हवाले की थी, जिसने उनकी गैरमौजूदगी में घर में पार्टी की. उस पार्टी में ऑटो ड्राइवर भी शामिल था. पुलिस ने पूछताछ के लिए सभी दोस्तों को बुलाया तो आरोपी ड्राइवर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि उसने ही चोरी की है. इसके साथ ही उसने जो दूसरा खुलासा किया, उससे जान कर तो पुलिसवाले भी दंग रह गए.

एड्स का पता चला तो बन गया हैवान
दरअसल पुलिस ने उसके दूसरे अपराधों के संबंध में पूछताछ की तो वह अपनी पूरी कहानी सुनाने लगा. उस पर दो थानों में जुआ खेलने का भी केस दर्ज था. पूछताछ में ही उसने खुलासा किया कि कुछ महीने पहले ही उसे पता चला था कि वह HIV-एड्स से पीड़ित है. इसके बाद वह जानबूझ कर वेश्यालयों में जाकर और अन्य महिलाओं के साथ भी असुरक्षित यौन संबंध बनाता रहा.

वेश्याओं के अलावा घरेलू महिलाओं से भी बनाए संबंध
इंस्पेक्टर खाजा मोइनुद्दीन ने बताया कि आरोपी ने अपनी बीमारी के बारे में सब कुछ जानते हुए भी करीब 300 महिलाओं के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाए. इनमें घरेलू महिलाएं भी शामिल हैं. इन महिलाओं के संपर्क में वह उनके बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने के दौरान आया था. आरोपी को न्यायिक हिरासत में रखा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement