Advertisement

Auto Expo: Kia मोटर्स का 'मेड फॉर इंडिया' SP कॉन्सेप्ट पेश

दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Kia मोटर्स ने Auto Expo 2018 में अपने 'मेड फॉर इंडिया' स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) SP कॉन्सेप्ट को शोकेस किया. ये Kia मोटर्स की भारतीय बाजार में पहली पेशकश होगी. कंपनी इसे अगले साल तक पेश करेगी.

SP कॉन्सेप्ट SP कॉन्सेप्ट
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST

दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी Kia मोटर्स ने Auto Expo 2018 में अपने 'मेड फॉर इंडिया' स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) SP कॉन्सेप्ट को शोकेस किया. ये Kia मोटर्स की भारतीय बाजार में पहली पेशकश होगी. कंपनी इसे अगले साल तक पेश करेगी.

भाषा की खबर के मुताबिक, कंपनी ने कहा कि वह 2019 से 2021 के बीच भारत केंद्रित एक कॉन्पैक्ट इलेक्ट्रिक वाहन समेत वाहनों की पूरी श्रृंखला पेश करेगी. किया मोटर्स कारपोरेशन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हान-कू पार्क ने कहा, 'SP कॉन्सेप्ट एसयूवी को भारतीय बाजार के लिए डिजाइन और डेवलप किया गया है.’

Advertisement

कंपनी ने कहा कि ये वाहन उसके आंध्र प्रदेश स्थित प्लान्ट का पहला प्रोडक्ट होगा. कंपनी ने प्लान्ट पर एक अरब डॉलर निवेश किया है जिसकी सालाना क्षमता तीन लाख वाहन बनाने की है. उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना 2019 से 2021 के बीच में वाहनों की पूरी श्रृंखला पेश करने की है जिसमें हैचबैक से लेकर एसयूवी तक शामिल होंगे.

कंपनी के भारतीय बाजार में आधिकारिक प्रवेश के बारे में पार्क ने कहा, ‘खूबसूरत भारत किया की वैश्विक उपस्थिति का अंतिम पड़ाव है.’ उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में प्लान्ट के साथ ही कंपनी सही मायने में वैश्विक निर्माण नेटवर्क के और करीब पहुंच गई है. कंपनी के पास अमेरिका, मैक्सिको और स्लोवाकिया समेत अन्य बाजारों में भी प्लान्ट हैं.

भारतीय बाजार में देरी से प्रवेश के बारे में पार्क ने कहा, ‘हम भले ही यहां देर से आए हों पर हम पूरी तैयारी के साथ आए हैं.’ कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारतीय परिचालन) कूख्यून शिम ने कहा, ‘किया मोटर्स भारत में प्रवेश को लेकर उत्साहित है.

Advertisement

कंपनी विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में प्रवेश के लिए पूरी तरह तैयार है. हम यहां सफलता की कहानी का हिस्सा होने के लिए आए हैं जिसे सरकार की प्रगतिशील नीतियों और निर्णयों से भी प्रोत्साहन मिल रहा है.’ कंपनी ऑटो एक्सपो में अपने वैश्विक उत्पादों की श्रृंखला से 16 उत्पाद प्रदर्शित कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement