Advertisement

करगिल में लापता जवान का शव मिला, अगले 48 घंटों में बर्फीले तूफान की चेतावनी

जम्मू और कश्मीर पर अगले 48 घंटों तक बर्फीले तूफान का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच कारगिल में भूकंप के बाद हिमस्खलन में लापता हुए जवान का शव रविवार को निकाल लिया गया.

12 फीट बर्फ के नीचे मिला सिपाही विजय कुमार का शव 12 फीट बर्फ के नीचे मिला सिपाही विजय कुमार का शव
मोनिका शर्मा
  • चंडीगढ़,
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

कारगिल में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद लापता हुए जवान विजय कुमार का शव रविवार को बरामद कर लिया गया है. गुरुवार को हल्के भूकंप के बाद आए हिमस्खलन में विजय कुमार लापता हो गए थे. इस घटना के बाद से ही उनकी खोज में बचाव अभि‍यान चलाया गया था.

जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन के तीसरे दिन सिपाही विजय कुमार का शव 12 फीट बर्फ के नीचे मिला. बता दें कि 17,500 फीट की ऊंचाई पर स्‍थि‍त आर्मी पोस्‍ट के दो जवान हिमस्‍खलन की चपेट में आ गए थे. इनमें से एक को पहले ही बचा लिया गया था, जबकि दूसरे सिपाही का शव रविवार को निकाला गया. सिपाही विजय कुमार के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा.

Advertisement

सैन्य सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
विजय कुमार तमिलनाडु में तिरूनेलवेली जिले के वल्लारमपुरम गांव के रहने वाले थे. उनके परिवार में माता-पिता और दो छोटी बहनें हैं. विजय कुमार का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा.

48 घंटों तक हिमस्खलन का खतरा
दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में अगले 48 घंटों तक भयंकर बर्फीले तूफान की संभावना है. ऊंचाई वाले इलाकों में रविवार को हिमस्लखन की चेतावनी जारी की गई है और लोगों को सलाह दी गई है कि वह अगले 48 घंटे तक इन इलाकों में जाने से बचें.

चंडीगढ़ स्थित हिमपात और हिमस्लखन अध्ययन प्रतिष्ठान (एसएएसई) ने यह परामर्श जारी किया है, जो रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का हिस्सा है. परामर्श में कहा गया है कि जम्मू कश्मीर के बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपुर, करगिल, राजौरी, गंदेरबल, डोगा, पुंछ और रियासी जिलों में 3000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले हिमस्लखन जोखिम वालों इलाकों में हिमस्लखन का 'मध्यम खतरा है.'

Advertisement

कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी
जम्मू कश्मीर के जेड-गली, बनिहाल टॉप, गुलमर्ग, हड्डन ताज और नीलम क्षेत्रों में 24 घंटे के दौरान ताजा बर्फबारी हुई है. सलाह में बताया गया है कि हिमाचल प्रदेश में धुंदी, पटसियो में बर्फबारी जबकि बहांग और सोलाग नाला में बारिश हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement