Advertisement

करगिल में भूकंप के बाद हिमस्‍खलन, सेना का एक जवान लापता

आर्मी के दो जवान सर्विलांस ड्यूटी पर थे. तभी भूकंप के झटके महसूस किए और फिर हिस्‍खलन हुआ.

एक जवान को सुरक्षि‍त बचाया गया एक जवान को सुरक्षि‍त बचाया गया
स्‍वपनल सोनल
  • ऊधमपुर,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

जम्‍मू-कश्‍मीर के करगिल में भूकंप के हल्‍के झटकों के बाद हिमस्‍खलन में एक जवान के लापता होने की खबर है. बताया जाता है कि 17,500 फीट पर स्‍थि‍त आर्मी पोस्‍ट के दो जवान हिमस्‍खलन की चपेट में आ गए, जिनमें से एक को बचा लिया गया है. जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को देर रात 10 बजकर 45 मिनट पर आर्मी के दो जवान सर्विलांस ड्यूटी पर थे. तभी भूकंप के झटके महसूस किए और फिर हिस्‍खलन हुआ. इस घटना के फौरन बाद सेना ने रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू कर दिया, जिसके बाद एक जवान को सुरक्षि‍त निकाल लिया गया. बचाए गए जवान को चिकित्‍सीय सुविधा उपलब्‍ध करवाई गई, जहां उसकी हालत में सुधार है.

Advertisement

दूसरी ओर, खराब मौसम के बावजूद दूसरे जवान को ढूंढ़ने की कवायद जारी है. हालांकि, अभी तक उसकी कोई खबर नहीं लगी है.

सियाचीन में 10 शहादत
इससे पहले तीन फरवरी को सियाचीन में नियंत्रण रेखा के पास 19,000 फुट की उंचाई पर एक जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी (जेसीओ) सहित 10 सैनिक उस वक्त बर्फ के नीचे फंस गए थे, जब उनकी चौकी हिमस्खलन के चपेट में आ गई थी. वे सभी बर्फ के नीचे दब गए थे. उनमें से सभी सैनिकों को पहले ही मृत घोषित कर दिया गया. बाद में बचावकर्मियों ने लांस नायक हनुमंतप्पा कोप्पड को छह दिनों के बाद बर्फ के नीचे जीवित पाया. बाद में इलाज के दौरान 11 फरवरी को उनकी मृत्यु हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement