Advertisement

पर्रिकर बोले- सियाचिन में हिमस्खलन की आशंका की थी जानकारी

पर्रिकर ने कहा कि अभी भी वह लड़ाई में होने वाले नुकसान का और हरेक मामले की निजी रुप से मासिक आधार पर निगरानी कर रहे हैं. हम शहीदों के परिजनों को समय पर सारी राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

रक्षा मंत्रालय सियाचिन में हिमस्खलन की आशंका से अवगत था रक्षा मंत्रालय सियाचिन में हिमस्खलन की आशंका से अवगत था
केशव कुमार/BHASHA
  • मुंबई,
  • 15 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि रक्षा मंत्रालय सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन की आशंका से अवगत था. हालांकि उनके पास सटीक स्थान का आकलन नहीं था. इस कमी की वजह से महीने की शुरुआत में हुए हिमस्खलन में 10 सैनिक शहीद हो गए. ‘मेक इन इंडिया वीक’ समारोह से अलग पर्रिकर ने कहा कि हमें सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन होने की आशंका थी, लेकिन यह सूचना इस खास स्थान (जहां घटना हुई) के बारे में नहीं थी.

Advertisement

सियाचीन में हो गई 10 शहादत
तीन फरवरी को नियंत्रण रेखा के पास 19,000 फुट की उंचाई पर एक जूनियर कमीशन प्राप्त अधिकारी (जेसीओ) सहित 10 सैनिक उस वक्त बर्फ के नीचे फंस गए थे जब उनकी चौकी हिमस्खलन के चपेट में आ गई थी. वे सभी बर्फ के नीचे दब गए थे. उनमें से सभी सैनिकों को पहले ही मृत घोषित कर दिया गया. बाद में बचावकर्मियों ने लांस नायक हनमंथप्पा कोप्पड को छह दिनों के बाद बर्फ के नीचे जीवित पाया. बाद में इलाज के दौरान 11 फरवरी को उनकी मृत्यु हो गई.

शहीदों के परिवार तक पहुंचाएंगे हर राहत
पर्रिकर ने कहा कि अभी भी वह लड़ाई में होने वाले नुकसान का और हरेक मामले की निजी रुप से मासिक आधार पर निगरानी कर रहे हैं. हम शहीदों के परिजनों को समय पर सारी राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हालांकि, शहादत का मूल्य कोई नहीं चुका सकता.

Advertisement

एफ-16 डील पर जता चुके हैं आपत्ति
अमेरिका की ओर से पाकिस्तान को एफ-16 लड़ाकू विमान दिए जाने के बारे में आई खबर पर उन्होंने कहा कि अमेरिकी कांग्रेस ने इसकी प्रस्तावित आपूर्ति पर एक अधिसूचना भर जारी की है. उन्होंने कहा भारत ने इस मुद्दे पर अमेरिका के सामने आपत्ति दर्ज करा दी है. अमेरिका इस मामले में विचार कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement