
देश के तीसरे सबसे बड़े निजी बैंक एक्सिस बैंक ने एनआरई खाताधारक प्रवासी भारतीय ग्राहकों के लिए डिस्प्ले वाला डेबिट कार्ड पेश किया है. इससे लेन-देन के समय एसएमएस के जरिये वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) पाने की जरूरत नहीं होगी.
ग्राहकों के लिये बनाये गये इस कार्ड में ईएमवी चिप, डिस्प्ले स्क्रीन तथा टच सेंसेटिव बटन लगे हैं जिससे कार्ड पर ही ओटीपी जनरेट करने में मदद मिलती है. बैंक ने एक बयान में कहा, यूजर के आईडी और पासवर्ड के मेल से बना यह पासवर्ड ग्राहकों को इंटरनेट बैंकिंग पर सौदे की अनुमति देता है.
इसके लिये उन्हें एसएमएस या ईमेल के जरिये ओटीपी प्राप्त करने का इंतजार नहीं करना होगा. बैंक के अनुसार वह देश में पहला बैंक है जिसने इस प्रकार की सुविधा शुरू की है. कार्ड पर लगने वाले शुल्क या न्यूनतम शेष राशि की जरूरत के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है.
इनपुट: भाषा