Advertisement

दीपोत्सव से गदगद इकबाल अंसारी बोले- योगी बुलाएं या न बुलाएं, हम हमेशा जाएंगे

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने अयोध्या में दीपोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी इतना भव्य आयोजन नहीं हुआ.

अयोध्या में दिवाली (तस्वीर-ANI) अयोध्या में दिवाली (तस्वीर-ANI)
aajtak.in
  • ,
  • 26 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

  • बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने की सीएम योगी की तारीफ
  • दीपोत्सव के आयोजन को बताया भव्य, कहा पहले नहीं हुआ ऐसा
  • हिंदुओं के साथ-साथ मुसलमानों के लिए खुशी का त्योहार है दिवाली

बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने अयोध्या में दीपोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी इतना भव्य आयोजन नहीं हुआ. ये त्योहार हिंदुओं के साथ-साथ मुसलमानों के लिए भी खुशी का त्योहार है. योगी जी आयोजन में बुलाएं या न बुलाएं, हम हमेशा से ही ऐसे आयोजनों में जाते रहे हैं.

Advertisement

दअसल भगवान राम की नगरी अयोध्या में आज 14 जगहों पर 5.51 लाख दीप जलाकर एक रिकार्ड बनाया गया. इस मौके पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दीपक जलाए. इस दौरान पूरी अयोध्या को भव्य तरीके से सजाया गया है. राम की पैड़ी पर लेजर शो भी आयोजित किया गया.

इस दौरान अतिशबाजी का कार्यक्रम भी हुआ. इससे पहले मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान जैसे विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इसके अलावा झांकी में शामिल कलाकारों को भगवान राम, भगवान कृष्ण और भगवान हनुमान के रूप में तैयार किया गया था.

भगवान राम अपनी नगरी में सरयू तट पर शनिवार को पुष्पक विमान से पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ उतरे. त्रेतायुग के इन महिमामय स्वरूपों की अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की.

Advertisement

राजकीय दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत में पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर यहां के रामकथा पार्क में उतरा. मुख्यमंत्री योगी ने प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से उतरे भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के स्वरूपों का स्वागत किया. उन्होंने भगवान राम के स्वरूप का तिलक कर त्रेतायुग में हुए राम राज्याभिषेक की स्मृति को जीवंत किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में योगी ने नाम लिए बिना कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि योध्या में ऐसी दिवाली मनाने में 70 साल लग गए. मोदी सरकार के आने के बाद भारत के सांस्कृतिक सम्मान को विश्व में स्थापित किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रामराज का ही प्रताप है कि प्रदेश के तीन करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिए गए. चार करोड़ लोगों को बिजली के कनेक्शन दिए गए और देश के पचास करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज मुहैया करवाया गया है.

(IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement