Advertisement

राम मंदिर पर फैसले से पहले नकवी के घर RSS और मुस्लिम नेताओं की बैठक

अयोध्या जमीन विवाद और राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के घर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और मुस्लिम पक्ष के नेताओं की बैठक हुई जिसमें संघ की ओर से कृष्ण गोपाल और राम लाल भी शामिल हुए. बैठक में फैसले को स्वीकार करने पर रजामंदी जताई गई.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल-IANS) केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (फाइल-IANS)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले कई स्तर पर हुई बैठक
  • विश्व हिंदू परिषद संत समाज के संपर्क में, चर्चा में जुटा

  • मंत्रियों के अयोध्या मसले पर बयानबाजी पर रोक लगी
  • SC के फैसले को स्वीकार करने की अपीलः मौलाना कल्बे

अयोध्या जमीन विवाद और राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के घर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) और मुस्लिम पक्ष के नेताओं की बैठक के बाद इस पर सहमति बनी की कि फैसला कुछ भी आए, सभी पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखनी होगी. शांति व्यवस्था को बनाए रखना होगा.

Advertisement

मुख्तार अब्बास नकवी के आवास पर हुई बैठक के बाद शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद कल्बे ने कहा कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से कुछ भी फैसला हो, हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि फैसले को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखनी होगी.

अखिल भारतीय सूफी सज्जादनशीन परिषद के चेयरमैन सैय्यद नसीरुद्दीन चिश्ती ने कहा कि हम सभी को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए. हम सभी दरगाह पर लोगों से अपील करेंगे कि वो अफवाहों और फेक न्यूज पर किसी तरह से विश्वास न करें.

इस बैठक में जमीअत उलमा के जनरल सेक्रेटरी मौलाना महमूद मदनी, मुफ्ती मुकर्रम, प्रोफेसर अख्तरुल, कमाल फारूकी, मौलाना मोहसीन तकावी, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष अब्दुल राशिद मौजूद हैं. बैठक में संघ की ओर से कृष्ण गोपाल और राम लाल भी शामिल हैं. राम लाल आरएसएस के समसंपर्क प्रमुख हैं जबकि कृष्ण गोपाल बीजेपी और संघ के बीच समन्वय देखते हैं.

अयोध्या में राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) भी सतर्कता बरत रहा है. निर्णय आने से पहले विहिप ने अपने नेताओं पर इस मुद्दे पर अनर्गल बयानबाजी करने पर पाबंदी लगा दी है, जिससे माहौल न खराब हो सके.

Advertisement

फैसले को लेकर RSS संजीदा

सूत्रों का कहना है कि राम मंदिर फैसले को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) बहुत ज्यादा संजीदा है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के पहले और बाद में भी किसी प्रकार का कोई माहौल न खराब हो, इसे लेकर कई स्तर की बैठकें चल रही हैं. संघ के बड़े नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है.

संघ के प्रांत प्रचारक और उससे छोटे पदाधिकारी अपने-अपने प्रांतों में बैठकें कर विभिन्न प्रकार से संयम और शांति बहाल रखने की अपील में लगे हुए हैं. संघ ने इसको लेकर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच को विशेष रूप से जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके बाद बड़े मुस्लिम चेहरों से संवाद स्थापित करके अमन और शांति का माहौल कायम करने की पहल की जा रही है. विश्व हिंदू परिषद संत समाज के लगातार संपर्क में है और उनसे चर्चा कर रहा है.

यूपी के मंत्रियों पर क्यों लगी रोक

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने बड़बोले मंत्रियों की अनर्गल बयानबाजी पर पहले ही रोक लगा रखी है, जिससे किसी प्रकार का माहौल न खराब हो. हलांकि इस मामले को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु और मौलाना भी अपने ढंग से सौहार्द और अमन स्थापित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने अवध प्रांत में होने वाले त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम को बहुत पहले ही रोक दिया. अपने हित चिंतक अभियान में भी विराम लगा दिया है. इसके तहत नए सदस्य बनाए जाते थे.

Advertisement

यज्ञ और पूजन कार्यक्रम जारी

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के पहले योगी सरकार ने अयोध्या में मंदिर-मस्जिद से जुड़े कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा रखी है, बावजूद इसके राम मंदिर निर्माण के लिए जगह-जगह यज्ञ और पूजा का कार्यक्रम चल रहा है. राम मंदिर निर्माण के लिए ऐसा ही एक आयोजन अयोध्या के राम जन्मभूमि निर्माण कार्यशाला में यज्ञ के साथ वेद पाठ पिछले 5 दिनों से चल रहा है.

पाठ करने के लिए वेदों के प्रकांड विद्वानों को दूसरे शहरों से बुलाया गया है. अयोध्या के एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि धारा 144 के अनुसार केवल विजय जुलूस पर प्रतिबंध है. बिना अनुमति के फैसले के बाद विजय जुलूस नहीं निकाला जा सकता, लेकिन जो निजी स्थानों और अपने घरों में धार्मिक कार्यक्रम कर रहे हैं उस पर कोई रोक नहीं है. यह उनका संवैधानिक अधिकार है.

(IANS इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement